लकड़ी के फट्टों से पार करा दी वैन, नजारा देख हलक में अटक जाएगी सांस, यूजर्स बोले - इसे कहते हैं असली हैवी ड्राइवर

एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप एक शख्स को देख सकेंगे कि वह किस प्रकार से लकड़ी के फट्टों की मदद से वैन को नाव पर से किनारे पर उतार रहा है।

लकड़ी के फट्टों से पार करा दी वैन (X)

मुख्य बातें
  • लकड़ी के फट्टों की मदद से उतारी वैन
  • वैन पार कराते हुए शख्स की दिलेरी के हो जाएंगे मुरीद
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Heavy Driver Van Crossing Skill: इंसान की दिलेरी उसकी आवाज में नहीं उसके काम में होनी चाहिए। तभी समाज में उसे जाना जाता है और उसकी प्रशंसा भी की जाती है। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद के आपको बिल्कुल यही वाली लाइन याद आएगी। दरअसल, एक शख्स ने वैन को नदी में से इस तरीके से किनारे पर उतार रहा है, जिसे देख आप एकदम से चौंक जाएंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आपको एक नदी दिखाई देगी, जहां नाव पर एक वैन को किनारे पर उतारने की कोशिश की जाती है। इस दौरान आप देख सकते हैं कि वैन को दो लकड़ी के फट्टों की मदद से एक ड्राइवर किनारे पर उतार रहा है। उसकी कुशलता और दिलेरी देख हर कोई उसे हैवी ड्राइवर कह रहा है और उसकी कुशल ड्राइविंग पर उसकी तारीफ भी कर रहा है।

लकड़ी के फट्टों से पार करा दी वैन

एक्स पर शेयर किए इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि भाई तो हैवी ड्राइवर निकला। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ड्राइविंग स्किल बहुत ही कमाल की है। बता दें, इस वीडियो को '@Tiwari__Saab' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 96 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है।

End Of Feed