हिमाचल में 'समोसा कांड' के बाद सोशल मीडिया पर बन रहे मजेदार Memes, देखकर यूजर्स ले रहे मौज

Himachal Samosa Politics Memes: हिमाचल प्रदेश के सियासी गलियारों में 'समोसा कांड' चर्चा का विषय रहा। विपक्षी पार्टी (भाजपा) ने और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस दावे को लेकर तंज कसा।

समोसा कॉन्‍ट्रोवर्सी पर मीम्‍स हुए वायरल।

Himachal Samosa Politics Memes: हिमाचल प्रदेश से गुरुवार को एक खबर सामने आई। जिसके केंद्र में करोड़ों भारतीयों का पसंदीदा व्‍यंजन 'समोसा' था। इस 'समोसा मिक्स-अप' में दावा किया गया था कि, मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू के लिए आए समोसों को खाने के कारण कुछ अफसरों पर कार्रवाई हुई है। हालांकि, टाइम्‍स नाउ नवभारत ऐसे किसी दावे या खबर की पुष्टि नहीं करता है। मगर, समोसा कॉन्‍ट्रोवर्सी से जुड़े इन दावों को सोशल मीडिया पर देख यूजर्स ठहाके लगाने लगे। सीएम सुक्‍खू ने इस दावे का खंडन भी किया और ऐसे दावों को विपक्ष की साजिश बताते हुए कहा कि, 'मैं तो समोसे खाता नहीं हूं, मुझे हेल्थ इश्यू है।' इतना सब कुछ होने तक सोशल मीडिया की दुनिया में बवाल मच गया और समोसे पर आधारित Memes की बाढ़ आ गई।

हिमाचल प्रदेश के सियासी गलियारों में भी ये मुद्दा चर्चा का विषय रहा। विपक्षी पार्टी (भाजपा) ने भी इस दावे को लेकर प्रदेश सरकार की चुटकी ली। भाजपा की हिमाचल प्रदेश इकाई ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा कि, 'क्या आप जानते हैं? सुक्‍खू जी के सिस्टम चेंज में एक नया विभाग खुल गया है...!' उसी मीम में कहा गया कि, 'जैसे इजरायल के पास मोसाद और भारत के पास रॉ जैसी खुफिया एजेंसियां हैं, वैसे ही सुक्‍खू के पास "समोसा जांच विभाग" है।'

राज्य के भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने भी तंज कसते हुए एक्स पर समोसे की तस्वीर पोस्ट की और पूछा: 'आज समोसा क्यों ट्रेंड कर रहा है?'

End Of Feed