VIDEO: हिप्पो ने शेर की हवा कर दी टाइट, पानी के अंदर दौड़ा-दौड़ा कर ऐसे मारा, 'जंगल के राजा' को याद आ गई नानी

Animal Fight Video: हिप्पो ने पानी के अंदर खतरनाक अंदाज में शेर पर हमला कर दिया। हिप्पो की हिम्मत देखकर बब्बर शेर को दुम दबाकर भागना पड़ा। अब यह शॉकिंग मंजर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

हिप्पो ने शेर की हालत खराब कर दी (तस्वीर साभार- इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • जानवरों का चौंकाने वाला वीडियो
  • हिप्पो ने शेर की बजा दी बैंड
  • जान बचाकर भागा बब्बर शेर

Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के एक से एक खतरनाक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं। कुछ वीडियो तो इतने हाहाकारी होते हैं, जिन्हें देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जबकि, कुछ को देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है। वहीं, कुछ वीडियो (Animal Fight Video) यूजर्स के दिल जीत लेते हैं और बार-बार उस वीडियो को देखते हैं। लेकिन, इन दिनों बब्बर शेर और हिप्पो का ऐसा वीडियो (Shocking Video) सामने आया है, जिसे देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएगी। क्योंकि, पानी के अंदर हिप्पो ने 'जंगल के राजा' की ऐसी हालत कर दी, जिसे देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे।

संबंधित खबरें

'बब्बर शेर' का भौकाल क्या होता है इससे हम सब वाकिफ हैं। शेर जहां भी जाता है उसे देखते ही दूसरे जानवर दुम दबाकर भाग खड़े होते हैं। हालांकि, कुछ जानवर हिम्मत दिखाकर शेर से भी पंगा लेने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन, इस वायरल वीडियो में हिप्पो ने शेर को दुम दबाकर भागने पर मजबूर कर दिया। वीडियो में आप देख सकते हैं विशालकाय शेर पानी के अंदर पहुंच गया है। तभी एक हिप्पो उसके पास पहुंच जाता है। हिप्पो अचानक शेर पर हमला करने लगता है। हिप्पो की हिम्मत देखकर शेर की हवा टाइट हो जाती है। इसके बाद तो हिप्पो पानी में दौड़ा-दौड़ाकर शेर पर हमला करने लगता है। परिणाम ये होता है कि शेर को जान बचाकर भागना पड़ता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed