होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

फ्रेशर्स पार्टी में HOD ने लगाया ठुमका, अंदाज-ए-मस्ती देख झूम उठे सारे छात्र, देखें Viral Video

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें छात्रों के साथ-साथ आपको HOD साहब भी डांस करते नजर आएंगे। उनके डांस करने का अंदाज-ए-बयां काफी शानदार है।

HOD dance in fresher partyHOD dance in fresher partyHOD dance in fresher party

फ्रेशर्स पार्टी में HOD ने लगाया डांस का तड़का (Instagram)

मुख्य बातें
  • फ्रेशर्स पार्टी में डांस का तड़का
  • HOD ने भी लगाया जमकर ठुमका
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

HOD Dance In Fresher Party: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आपको हर तरीके के वीडियो देखने को मिल जाएंगे। बीते कुछ दिनों से कॉलेज के वीडियोज काफी ट्रेंड में आए हैं। इनमें फ्रेशर पार्टी और एनुअल पार्टी शामिल है। कभी-कभार ऐसे वीडियो में छात्रों के साथ-साथ टीचर-प्रोफेसर भी मस्ती करते नजर आते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्चों के साथ-साथ HOD भी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो काफी शानदार है। फ्रेशर पार्टी का यह वीडियो लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार से फ्रेशर पार्टी में HOD साहब डांस का तड़का लगा रहे हैं। आलम ये है कि लोग इस वीडियो को बार-बार स्क्रॉल करके देख रहे हैं।

फ्रेशर्स पार्टी में HOD ने लगाया डांस का तड़का

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि क्या शानदार मूव्स है, ऐसा लग रहा जैसे किसी ने कोरियोग्राफ किया है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि HOD हो तो ऐसा। बता दें, इस वीडियो को 'amalvmusic' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 4 लाख 58 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं।

End Of Feed