Holi Video: होली का रंग उड़ाते हुए स्टंट कर रही थी लड़की, अचानक धू-धू कर जलने लगी उसकी साड़ी

Holi Viral Video: एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की ने अपने पैरों में होली के रंगों वाला पटाखा बांधा हुआ है और लोहे की पोल पर वह स्टंट करने लग जाती है।

होली स्टंट के दौरान जली साड़ी (इंस्टाग्राम)

Holi Viral Video: भारत में लोगों पर होली की खुमारी चढ़ने लगी है। लोग होली के वीडियो पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में आजकल के युवा कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। आजकल कोई भी त्योहार आता है, उस पर वीडियो बनाकर युवा सोशल मीडिया पर शेयर करने से बाज नहीं आते हैं। यही हाल होली का भी है। जैसे ही होली नजदीक आ रही है, युवाओं ने होली को लेकर रील्स बनाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

स्टंटबाजी के चक्कर में लग गई आग

इसी क्रम में एक लड़की ने बिना सोचे-समझे होली पर स्टंटबाजी का एक वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाला। हालांकि, इस वीडियो को शूट के दौरान उसके साथ जो हुआ, वह रूह कंपाने वाला था। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की ने अपने पैरों में होली के रंगों वाला पटाखा बांधा हुआ है और लोहे की पोल पर वह स्टंट करने लग जाती है। आप देख सकते हैं कि वह अपने दोनों हाथों से लोहे की पोल पकड़कर चारों तरफ घूमती है। इस दौरान उसके पैरों से रंग उड़ते रहते हैं। देखें वीडियो-

इस खतरनाक स्टंट के दौरान लड़की की साड़ी में अचानक आग लग जाती है। जैसे ही लड़की एक राउंड लेकर रंग उड़ाती हुई वीडियो बनाती है, वैसे ही उसकी साड़ी में आग लग जाती है। इसके बाद लड़की पोल से कूद जाती है और आग बुझाने लगती है। अच्छी बात यह रही कि उसके साथ मौजूद लोग जल्दी से आग बुझाने में उसकी मदद करते हैं। इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाता है। वीडियो को shalugymnast नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।

End Of Feed