भूख से परेशान भूत ने खोला फ्रिज, ये डरावना वीडियो देख Video आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Viral Video : वीडियो को रील के फॉर्मेट में फेसबुक पर शेयर किया गया है। जिसे अब तक 111 लोग लाइक कर चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं। हालांकि कमरे में अचानक फ्रिज का दरवाजा खुलना और अपने आप ही बंद हो जाना लोगों को परेशान कर रहा है।

Viral Video : सोशल मीडिया पर वैसे तो आपने कई प्रकार के डरावने वीडियो देखे होंगे, लेकिन हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है वो सचमुच आपको डरा देगा। इतना ही आप भी उस वीडियो को देखकर हैरत में पड़ जाएंगे। ये वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है। कई बार ऐसा होता है कि जिन चीजों को आप देख नहीं पा रहे होते हैं, लेकिन उनका आभास आपको होता रहता होगा। ये जो डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें किसी भूत के होने का दाव किया जा रहा है। हालांकि पास में बैठे शख्‍स और बगल में खड़े उसका बच्‍चा पहले तो इस बात से अंजान होते हैं, लेकिन कुछ देर के बाद ही उस शख्‍स को आवाज होती है तो उसे किसी साये के होने का आभास होता है।

वीडियो में क्‍या है

आपको बता दें कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें एक शख्‍स कम्‍प्‍यूटर पर काम करते हुए दिख रहा है। उस शख्‍स के बगल में ही एक बच्‍चा भी खड़ा है। जिस कमरे में ये दोनों लोग मौजूद हैं उसी कमरे में ठीक पीछे एक सफेद रंग का फ्रिज भी रखा हुआ है। जिस समय शख्‍स काम कर रहा होता है तभी पीछे रखे फ्रिज का दरवाजा अपने आप ही खुल जाता है।

End Of Feed