फैक्ट्री में कैसे तैयार किया जाता है पानी गर्म करने वाला रॉड, देख लीजिए ये Viral Video

इंस्टाग्राम पर पानी गर्म वाले रॉड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि फैक्ट्री में इमर्शन वॉटर हीटर रॉड कैसे तैयार किया जाता है?

फैक्ट्री में कैसे तैयार किया जाता है इमर्शन रॉड? (Instagram)

मुख्य बातें
  • फैक्ट्री में कैसे तैयार होता है इमर्शन रॉड
  • इमर्शन वॉटर हीटर रॉड का वीडियो वायरल

Immersion Rod Making Process: ठंड का समय आ गया है और अब धीरे-धीरे लोग गर्म पानी से नहाने लगे हैं। खासकर सुबह-सुबह नहाते समय ठंड काफी लगता है, जिसे गर्म पानी की जरूरत पड़ती है। इसके लिए काफी पानी गर्म करते हैं। कुछ लोग गैस का सहारा लेते हैं तो कुछ लोग इमर्शन रॉड का। इससे पानी आसानी से गर्म हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये इमर्शन रॉड बनता कैसे है? आइए जानते हैं..

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फैक्ट्री में इमर्शन रॉड बनाया जाता है और फिर उसे रेडी कर उसकी पैकिंग कैसे की जाती है? इसके लिए एक खोखले पाइप तीन गोल राउंड में घुमाया जाता है और फिर उसमें कॉपर हीटिंग एलिमेंट लगाया जाता है ताकि पानी गर्म हो सके। इसके बाद उसमें तार और प्लक लगाकर तैयार किया जाता है। कलर के लिए इमर्शन रॉड की रंगाई भी की जाती है।

फैक्ट्री में कैसे तैयार किया जाता है इमर्शन रॉड?

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर काफी लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि बहुत ही अच्छी वीडियो है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ऐसा न हो कुछ लोग इसे घर पर ही बनाने लगे। बता दें, इस वीडियो को 'smartest.worker' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 4 लाख 54 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।

End Of Feed