जानना चाहते हैं पति और पत्नी की कितनी है कमाई, तो अपना सकते हैं ये रास्ता

केंद्रीय सूचना आयोग ने हाल ही में आयकर विभाग को एक महिला को उसके पति की शुद्ध आय का सामान्य विवरण प्रदान करने का निर्देश दिया था। पहले भी कोर्ट से ऐसे आदेश दिए जा चुके हैं। जब पत्नी ने पति के इनकम जानने के लिए कोर्ट का सहारा लिया था।

पति की इनकम ऐसे लगाएं पता (प्रतीकात्मक फोटो@Pixabay)

ज्यादातर मामलों में पति या पत्नी अपने इनकम की जानकारी एक दूसरे को देते ही हैं, लेकिन कई मामलों में, ज्यादातर तनाव होने के बाद या तलाक के समय संपत्तियों और इनकम की जानकारी छिपा ली जाती है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब पत्नी, पति की संपत्ति की जानकारी लेने के ले कोर्ट से लेकर आरटीआई तक का सहारा ले चुकी है।

RTI का सहारा

अगर किसी कारणवश किसी महिला को लगता है कि उसका पति उसे अपने इनकम की सही जानकारी नहीं दे रहा है, तो अब आरटीआई के जरिए इनकम टैक्स विभाग से ये जानकारी प्राप्त कर सकती है, ऐसे ही एक मामले में कई अपील के बाद एक महिला को उसके पति की इनकम की जानकारी मिल पाई है।

End Of Feed