Viral Video: जापान की मेट्रो में दिखी इतनी भीड़, सिक्योरिटी ने मुश्किल से बंद किया दरवाजा

ट्विटर पर जापान मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेट्रो कॉर्पोरेशन के एम्प्लॉई गेट बंद करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मेट्रो का गेट बंद होने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में काफी मशक्कत के बाद मेट्रो के दरवाजे को बंद किया जा रहा है।

टोक्यो मेट्रो में भारी भीड़ का वीडियो (X)

Tokyo Metro Huge Crowd: दुनियाभर में मेट्रो का संचालन किया जा रहा है। अब लोग समय बचाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं। ये ट्रैफिक से भी बचाता है और समय पर पहुंचाता भी है। लेकिन कई बार मेट्रो में इतनी भीड़ मिलती है कि जाने का मन ही नहीं करता। लेकिन क्या ही किया जाए, सभी को जल्दी है, सभी को काम है तो लोग मजबूरन जाते ही हैं। ऐसे में कई बार तो मेट्रो के दरवाजे से चिपक कर लोग खड़े रहते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप जापान की टोक्यो मेट्रो का हाल देख सकते हैं। टोक्यो मेट्रो में लोग इस कदर खड़े हैं कि वे दरवाजे से भी बाहर आ जा रहे हैं और ये सब भीड़ के कारण है। लेकिन फिर भी कोई रूकने को तैयार नहीं है। ऐसे में मेट्रो के एम्प्लॉई गेट बंद करने के लिए कड़ी मशक्कत करते दिख रहे हैं और अंततः मेट्रो गेट बंद होने में सफल हो जाते हैं।

टोक्यो मेट्रो में भारी भीड़ का वीडियो

एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि ऐसा लग रहा है जैसे रोज का काम हो। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये बेहद खतरनाक है। बता दें, इस वीडियो को '@TheFigen_' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 25 मिलियन लोगों ने देख लिया है और 73 हजार से अधिक लाइक्स भी आ चुके हैं। तो आपको ये वीडियो कैसी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

End Of Feed