Video: पति को नाइटी पहनाकर नचाने लगी पत्नी, इधर डर के मारे सबकुछ करता गया बेचारा
Viral Video Today: वीडियो देखकर पता चलता है कि बेचारा पति चुपचाप पत्नी के कहने पर डांस करने लगता है। इस बीच उसका चेहरा देखने लायक होता है।
पत्नी के कहने पर मजबूरी में डांस करता हुआ बेचारा पति। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
- पत्नी के कहने पर नाचा पति
- डर के मारे सबकुछ करता गया बेचार
- आते ही वायरल हुआ वीडियो
Viral Video Today: सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं तो अक्सर ऐसे वीडियोज जरूर देखे होंगे, जिनमें पति अपनी पत्नी को परेशान करते नजर आते हैं। उनके साथ मारपीट तक करते हैं। मगर अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो शायद ही पहले देखा होगा। वीडियो पति-पत्नी से जुड़ा ही है। मगर इसमें पत्नी की जगह पति डरा हुआ नजर आता है। वो पत्नी के इशारों पर नाचता है। पत्नी जैसा कहती है बेचारा ठीक वैसा ही करता है। पत्नी उससे डांस करने के लिए कहती है तो चुपचाप कमर मटकाने लगता है। पति-पत्नी से जुड़ा ये वीडियो इतना मजेदार है कि कुछ ही समय में हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है और इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।
चुपचाप नाइटी पहनकर पहुंच गया पतिसामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि पत्नी को रील्स बनाने का बहुत शौक है। इसमें भी वो पति के साथ भी रील्स बनाते हुए नजर आती है। हालांकि तभी पत्नी के दिमाग में आइडिया आया और उसने अपनी नाइटी पति को पहना दी। फ्रेम में देख सकते हैं कि पत्नी के कहने पर पति बेचारा चुपचाप नाइटी पहनकर पहुंच गया। अब बैकग्राउंड में हिंदी फिल्म का गाना बजता है। गाने की धुन सुनते ही पत्नी तुरंत डांस करने लगती है। वो एकाध ही स्टेप मारती है कि तभी पति को आगे कर दिया और डांस का इशारा दिया। अब कंधे पर हाथ रखने ही बेचारा पति कमर मटकाने लगा।
यहां देखिए वीडियो
नेटिजन्स को पसंद आया वीडियो
नाइटी में डांस करते हुए पति को देखकर ही लगता है कि बेचारा कितना डरा हुआ है। बेचारे को जरा भी डांस नहीं आता, मगर पत्नी का डर इस कदर हावी रहा कि पूरे गाने में कमर मटकाता रहता है। हालांकि वीडियो इतना मजेदार भी है कि देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। ये नेटिजन्स को भी खासा पसंद आया है और इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं। डांस करते हुए पति-पत्नी का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर Funny Sandip नाम के हैंडल से साझा किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited