Viral Video: कोर्टरूम में ही पति को पीटने लगी पत्नी, बोलते ही मार दिया झापड़

Viral Video: हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि पति-पत्नी कोर्टरूम में खड़े हैं। मगर एकाएक पत्नी को गुस्सा आया और वहीं पति की पिटाई करने लगी।

कोर्टरूम में पति से भिड़ गई पत्नी। (फोटो- सोशल मीडिया)

Viral Video: आपसी झगड़े सुलझाने के लिए हम कोर्ट में पहुंचते हैं। कोर्टरूम में जज दोनों पक्षों की दलीलें सुनते हैं और सही फैसला सुनाते हैं। मगर क्या हो जब उसी कोर्टरूम में दोनों पक्ष बुरी तरह झगड़ने लग जाएं और नौबत पुलिस को बुलाने तक आ जाए। अभी एक ऐसा ही अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया में छाया है। इसमें पति-पत्नी एक-दूसरे के खिलाफ कोर्ट में पहुंचे थे। यहां जज साहब दोनों पक्षों को सुनने वाले थे कि तभी दोनों की आपस में बुरी तरह लड़ाई हो गई। कोर्टरूम में दोनों के बीच लड़ाई का ये नजारा अब सोशल मीडिया में वायरल है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बोलते ही पति को लगा झापड़

सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखेंगे कि पति-पत्नी दोनों कोर्टरूम में मौजूद हैं। सुनवाई शुरू होने वाली है। मगर एकाएक पत्नी को पास खड़े पति पर गुस्सा आ गया। वो उसपर बुरी तरह चिल्लाती है। पत्नी ने तभी पति का कॉलर पकड़ लिया। वो उसे छोड़ने के लिए कहता है, मगर पत्नी ने उसपर ही चिल्लाना शुरू कर दिया। इसपर पति उसपर नाराज होता है कि पत्नी भड़क गई और वहीं कोर्टरूम में बेचारे की पिटाई शुरू कर दी। उसे जोरदार झापड़ तक रसीद कर दिया। गुस्साया पति कहता है कि अगर उसकी जगह कोई पुरुष होता तो सबक सिखा देता।

संबंधित खबरें
End Of Feed