Husband Wife Fight: बीवी के साथ प्रैंक कर बैठा पति, फिर पत्नी ने जो किया.. जिंदगीभर पछताएगा बेचारा
Husband Wife Fight Video: वीडियो में आप देख सकते हैं कि पति-पत्नी कार में बैठे होते हैं। पति ड्राइविंग सीट पर बैठा होता है। वहीं पत्नी बगल वाली सीट पर नजर आती है। इसके बाद पति अपनी पत्नी के साथ प्रैंक कर बैठता है। अपनी पत्नी के साथ प्रैंक करना पति को इतना भारी पड़ता है कि वह जिंदगीभर पछताएगा।
पति पत्नी की लड़ाई (इंस्टाग्राम)
Husband Wife Fight Video: पति और पत्नी के बीच झगड़ा आम बात है। कई बार बिना किसी बात के ही दोनों लड़ पड़ते हैं। वहीं कई बार छोटी बात पर भी बड़ी लड़ाई हो जाती है। अक्सर आपने ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिसमें पति-पत्नी छोटी-छोटी बात पर एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आपको जमकर मजा आएगा। दरअसल, एक पति अपनी पत्नी के साथ प्रैंक करने की गलती कर बैठता है।
पत्नी के साथ प्रैंक करना पति को पड़ गया भारी
अपनी पत्नी के साथ प्रैंक करना पति को इतना भारी पड़ता है कि वह जिंदगीभर पछताएगा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पति-पत्नी कार में बैठे होते हैं। पति ड्राइविंग सीट पर बैठा होता है। वहीं पत्नी बगल वाली सीट पर नजर आती है। आप देख सकते हैं कि पत्नी का कोई सामान कार के नीचे गिर जाता है। इसके बाद वह सीट बेल्ट खोले बिना ही नीचे झुककर सामान उठाने लगती है। सामान उठाते समय जब पत्नी बहुत ही ज्यादा झुक जाती है तो पति को न जाने क्या सूझता है। वह पत्नी का सीट बेल्ट खोल देता है। देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐसा करने से पत्नी मुंह के बल सड़क पर गिर जाती है। बस फिर क्या, पत्नी को जोर का गुस्सा आता है। इसके बाद वह वापस उठकर अपने पति पर मुक्के बरसाने लगती है। अब पति बेचारा भी क्या करता... उसने गलती की थी तो उसे मार तो खाना ही था। वह बस अपनी पत्नी के मुक्के बर्दाश्त करता है। वीडियो को smriti_khanna नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। यहां से यह वीडियो जमकर देखा और पसंद किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited