पानी का ग्लास उठाना भूल गया पति, फिर पत्नी ने किया ऐसा हाल बेचारा सूख गया

Funny Video: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि पति बेचारा गलती से पानी का ग्लास उठाना भूल गया। फिर बेचारे का ऐसा हाल हुआ कि बेचारा सूख गया।

जरा सी गलती और पिट गया पति। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • ग्लास उठाना भूल गया पति
  • हुआ ऐसा हाल कभी नहीं भूलेगा
  • आते ही वायरल हुआ वीडियो

Funny Video: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हम भावुक हो जाते हैं। मगर कई बार ऐसा कुछ सामने आता है कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है। अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो सामने आया है। वीडियो एक ऐसे पति से जुड़ा है जो छोटी सी गलती कर गया। मगर पत्नी ने छोटी सी गलती के लिए बेचारे को ऐसी सजा दी कि बुरी तरह सूख गया। मगर वीडियो शुरू से देखने पर शायद ही कोई हंसी रोक पाएगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

छोटी सी गलती कर गया पति

वीडियो शुरुआत से देखने पर पता चलता है कि पत्नी ने कमरे में टेबल पर ग्लास रखा देखा तो गुस्से से लाल पड़ गई। मगर गुस्सा काबू करते हुए उसने बड़े प्यार से पति को आवाज दी। पति भी आवाज सुनकर तुरंत दौड़ा चला आया। अब पत्नी उससे कहती है कि टेबल पर ग्लास चिपक गया है और उठ नहीं रहा है। फ्रेम में आगे देखेंगे कि पति ने जैसे ही ग्लास उठाया ये तुरंत उसके हाथ में आ गया। अब ऐसा देखते ही पत्नी गुस्से से लाल पड़ गई। उसने पति की पिटाई शुरू कर दी। वो उसके बाल खींचती है और खूब खरी खोटी सुनती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed