Video: मैरिज एनिवर्सरी केक पर पति ने लिखवाया कुछ ऐसा, देखकर पत्नी के उड़ गए होश

Husband Wife Funny Video: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि पति ने मैरिज एनिवर्सरी केक पर ऐसा कुछ लिखवाया कि पत्नी के होश उड़ गए। उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।

पति ने मैरिज एनिवर्सरी केक पर लिखवाई मजेदार लाइन। (फोटो- स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • मैरिज एनिवर्सरी केक देखकर चौंक गई पत्नी
  • पत्नी ने लिखवाई हैरान करने वाली लाइन
    मगर देखकर हंसी नहीं रोक पाएगा कोई
  • मगर देखकर हंसी नहीं रोक पाएगा कोई

Husband Wife Funny Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर देखा जा रहा है। वीडियो पति-पत्नी से जुड़ा मालूम होता है। इसमें दोनों की शादी को एक साल बीत चुका है। दोनों मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने का प्लान बनाते हैं। दोनों रेस्टोरेंट में पहुंचते हैं और केक ऑर्डर किया जाता है। थोड़ी ही देर पर केक टेबल था। मगर जैसे ही पत्नी ने केक पर लिखी लाइन देखी तो उसकी खुशी चेहरे से गायब हो गई। उल्टा पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। मगर इसकी वजह जानकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी।

केक देखकर गुस्से से लाल पड़ी पत्नी

वीडियो इतना मजेदार भी है कि इसे नेटिजन्स ने हाथों हाथ लिया है। ये अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है। शुरुआत से वीडियो देखेंगे कि पति-पत्नी दोनों रेस्टोरेंट में बैठे हैं। पत्नी बहुत खुश है मगर पति उतना खुश नजर नहीं आता है। अब टेबल पर केक आता है और केक पर हैप्पी एनिवर्सिटी की जगह उसपर 'Happy Marriage Unnecessary' लिखा था। केक पर ऐसी लाइन होने के बाद पत्नी का चेहरा देखने लायक होता है।

यहां देखिए वीडियो

फ्रेम के आखिर में देखेंगे कि पत्नी जब पति के चेहरे की तरफ देखती है तो उसका रिएक्शन देखने लायक होता है। मानो पति अपनी शादी से इतना खुश नहीं है। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर The Dropout Don नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed