होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Husband Wife Funny Video: पति के साथ रील शूट करने लगी महिला, मगर जो हुआ देखकर हंसी ना रुकेगी

Husband Wife Funny Video: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि पति आराम से बाइक चला रहा है तभी पिछली सीट पर बैठी पत्नी रील शूट करती है। मगर इसी बीच ऐसा कुछ हुआ देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा।

viral Videoviral Videoviral Video

पति-पत्नी का ये वीडियो देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। (Photo/Instagram)

Husband Wife Funny Video: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में वैसे तो हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। मगर अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो पति-पत्नी से जुड़ा है। दोनों बाइक पर हैं और पीछे बैठी पत्नी कैमरे से रील शूट कर रही हैं। मगर इसी बीच ऐसा कुछ हुआ जिसने हर तरफ धूम मचाकर रख दी है। मजेदार वीडियो अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

देखकर हंसी ना रुकेगी

वायरल वीडियो में देखेंगे पति बाइक चला रहा है और पीछे पत्नी बैठी है। आगे छोटा बच्चा भी बैठा हुआ है। इसी बीच पत्नी ने दौड़ती बाइक पर रील शूट करने का प्लान बनाया। महिला ने तुरंत कैमरा ऑन किया और रिकॉर्ड करने लगी। मगर अब महिला जो कुछ कहती है सुनकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाएगा। इसमें देखेंगे महिला अभिवादन करते हुए कहती है, 'हाए लेडीज एंड लेडा।' मजेदार है खुद के मुंह से ऐसे शब्द निकलने के बाद महिला खुद महिला भी कंफ्यूज हो गई। मगर बाद में हंसी भी नहीं रोक पाती है।

इंस्टाग्राम पर देखें वीडियो

इसमें आगे देखेंगे कि महिला फिर से लेडीज एंड जेंटलमैन कहने की कोशिश करती है, मगर उसके मुंह से फिर वही बात निकलती है। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाएगा। मालूम हो वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर dramebaazchhori99 नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed