हैदराबाद के रेस्टोरेंट में चिकन बिरयानी में मिले सिगरेट के टुकड़े, चौंका देने वाला VIDEO वायरल

Hyderabad Biryani Video: बिरयानी के बीच में सिगरेट का टुकड़ा देखने के बाद लोग बिफर गए। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे ग्रुप रेस्‍तरां के कर्मचारियों पर भड़क रहा है और मैनेजमेंट को बताने के लिए कहता है।

बिरयानी में मिले सिगरेट के टुकड़े।

बिरयानी में मिले सिगरेट के टुकड़े।

Hyderabad Biryani Video: हैदराबाद के आरटीसी 'एक्स' रोड पर एक मशहूर रेस्टोरेंट है। जहां चिकन बिरयानी खाने गए दोस्तों के एक ग्रुप को कथित तौर पर अपनी प्लेट में सिगरेट मिली। व्‍यक्ति का दावा है कि, उसे खाना खाते-खाते अंत में बुझी हुई सिगरेट के टुकड़े मिले। अब ये वीडियो एक्‍स पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, टाइम्‍स नाउ नवभारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में लगभग 10 लोगों का एक ग्रुप आधा खाया हुआ खाना प्लेट में रखकर मेज पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, तभी उनमें से एक व्यक्ति चावल से भरी प्लेट को उठाकर कथित सिगरेट दिखाता है।

बिरयानी के बीच में सिगरेट का टुकड़ा देखने के बाद लोग बिफर गए। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे ग्रुप रेस्‍तरां के कर्मचारियों पर भड़क रहा है और मैनेजमेंट को बताने के लिए कहता है। वीडियो के दूसरे भाग में, स्थिति तब और बिगड़ जाती है जब स्टाफ के कई सदस्य समूह की मेज को घेर लेते हैं जबकि पुरुष शिकायत करते रहते हैं। जल्द ही, रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ टकराव एक गरमागरम बहस में बदल जाता है। रेस्टोरेंट में ग्राहकों की भीड़ लग जाती है जो हैरान होकर देखते हैं कि ये लोग प्रबंधन पर चिल्लाना जारी रखते हैं। इसके बाद सभी लोग रेस्तरां अधिकारी को स्थिति समझाते हैं। हालांकि, इस दौरान अधिकारी सभी को शांत करने का प्रयास भी करता है।

बहरहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है। जिससे रेस्तरां की स्पष्ट लापरवाही की व्यापक आलोचना हुई। रिपोर्टों से पता चलता है कि रेस्तरां के प्रबंधन ने ग्राहकों से माफी मांगी है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर अपनी भड़ास निकाली। निराश व्‍यक्‍त करते हुए उन्‍होंने रेस्तरां के स्वच्छता मानकों और खाद्य सुरक्षा पर ध्यान देने पर सवाल उठाए। गौरतलब है कि, ऐसा मामला पहली बार नहीं सामने आया है। इसी तरह भुवनगिरी के एक रेस्टोरेंट में ग्राहक को चिकन बिरयानी में कनखजूरा मिला था। खाने में कीड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited