Viral Video: हॉस्टल में परोसे गए खाने में स्‍टूडेंट्स को मिला जिंदा चूहा, वीडियो वायरल होते ही उठे सवाल

Viral Video: वीडियो देखकर एक यूजर ने कहा कि, 'हॉस्टल में भोजन की स्वच्छता एक बड़ी चिंता का विषय है। इसका स्वाद भी अच्छा नहीं है। अगर पैसे बचाने के लिए कुछ नहीं करना है, तो कोई भी हॉस्टल मेस में खाना पसंद नहीं करेगा।'

खाने में तैरता चूहा।
मुख्य बातें
  • हैदराबाद के एक हॉस्‍टल में स्‍टूडेंट्स को खाने में मिला चूहा
  • स्‍टूडेंट्स ने वीडियो बनाकर किया वायरल
  • हाल ही में सामने आया था एक ऐसा ही मामला
Viral Video: हैदराबाद में खाने के अंदर जीवों के मिलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले महीने ऑनलाइन ऑर्डर की गई चिकन बिरयानी में कीड़ा मिलने का दावा किया था अब एक विश्वविद्यालय के छात्रों ने मेस में परोसे गए खाने में चूहा मिलने का दावा किया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसे लेकर कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं। हालांकि, टाइम्‍स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो में एक बड़े बर्तन में रखी चटनी दिख रही है जिसके अंदर जिंदा चूहा डुबकी लगाते हुए दिख रहा है। कुछ छात्रों ने अपने मोबाइल पर इस घटना को रिकॉर्ड किया। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कहा कि, 'हॉस्टल में भोजन की स्वच्छता एक बड़ी चिंता का विषय है। इसका स्वाद भी अच्छा नहीं है। अगर पैसे बचाने के लिए कुछ नहीं करना है, तो कोई भी हॉस्टल मेस में खाना पसंद नहीं करेगा।' दूसरे ने कहा कि, 'यह चौंकाने वाली खोज शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता और गुणवत्ता के बुनियादी मानकों को सुनिश्चित करने में प्रशासन की विफलता को उजागर करती है, जिससे छात्रों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ जाता है।' तीसरे ने कहा, 'यह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। अगर हॉस्टल में ऐसा खाना परोसा जाएगा, तो बच्चे क्या करेंगे? वे उस खाने पर निर्भर हैं और हर दिन बाहर खाना नहीं खा सकते। भारत में लोग कब ज़िम्मेदार बनना सीखेंगे?'
कई यूजर्स ने हॉस्‍टल प्रबंधन पर भी सवाल उठाए। एक ने कहा कि, 'इस तरह से आप मानव जीवन के साथ खेलते हैं। छात्रावासों को सुरक्षित आश्रय माना जाता है जहाँ छात्र इस तरह के बुरे हालातों की चिंता किए बिना अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। खाद्य सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है, और अब समय आ गया है कि हम सभी इसे गंभीरता से लें। सभी सुरक्षित रहें।' दूसरे ने वीडियो को भयानक बताया।
End Of Feed