Hyderabad Viral Video: ड्राइवर ने नहीं रोकी बस तो महिला ने कंडक्टर पर फेंका सांप, नजारा देख रूह कांप जाएगी

हैदराबाद में ड्राइवर द्वारा बस ना रोकने पर एक महिला ने बस कंडक्टर पर सांप फेंक दिया, जिससे महिला कंडक्टर बाल-बाल बची। इतना ही नहीं महिला ने बस का शीशा भी फोड़ दिया।

महिला ने बस कंडक्टर पर फेंका सांप

मुख्य बातें
  • बस कंडक्टर पर फेंका सांप
  • बाल-बाल बची महिला कंडक्टर
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
TGSRTC Bus Viral Video: गुरुवार शाम को विद्या नगर में एक महिला ने शराब की बोतल से टीजीएसआरटीसी बस पर हमला किया। क्योंकि उसके हाथ देने से ड्राइवर ने बस नहीं रोका, इससे उसने बस के पिछले शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान यात्रियों और महिला कंडक्टर ने जब आरोपी महिला को पकड़ा तो उसने अपने बैग में से निकालकर कंडक्टर पर सांप फेंक दिया।
ये भी पढ़ें -
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला 60 साल के आसपास की है, जिसने ये अभद्र काम किया है। सांप फेंकने से कंडक्टर साफ-साफ बच गई, क्योंकि सांप फिसलकर दूसरे रास्ता पर निकल गया। इस पर TGSRTC के एमडी वीसी सज्जनर ने कहा कि ऐसी घटनाएं काफी दुखद हैं और उन्होंने यात्रियों से कर्मचारियों और संपत्तियों पर इस तरह के हमलों से बचने का आग्रह किया।

महिला ने बस कंडक्टर पर फेंका सांप

सज्जनर ने कहा कि इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस की मदद से आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस पर नल्लाकुंटा पुलिस का कहना है कि दिलसुखनगर जा रही बस एनसीसी एक्स रोड के पास स्थित विद्या नगर बस स्टॉप को पार कर ही रही थी, जब महिला ने उसे रोकने के लिए हाथ हिलाया। इस पर मोड़ आने पर ड्राइवर ने बस की गति धीमी कर दी। इस दौरान महिला ने बस पर शराब की बोतल फेंकी और बस रुक गई। इसके बाद ही महिला ने बस कंडक्टर पर सांप फेंका था।
End Of Feed
अगली खबर