Flight Ticket कैंसिल करने पर IAS को मिला सिर्फ 20 रुपए का रिफंड, बोले- 'कहां इन्वेस्ट करूं?'

सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें फ्लाइट की टिकट कैंसिल करने पर IAS को 20 रुपये का रिफंड मिला है जिसपर यूजर्स मजा ले रहे हैं।

फ्लाइट की टिकट कैंसिल करने पर IAS को 20 रुपये का रिफंड मिला

ये तो हम सब जानते हैं कि फ्लाइट का टिकट कैंसिल (Flight Ticket) करने पर रिफंड मिलता है लेकिन ये उंट के मुंह में जीरे के जैसा हो तो क्या किया जाए, सोशल मीडिया पर एक IAS अधिकारी का ट्वीट वायरल हो रहा है, जिन्होंने अपना एक्सपीरियंस लोगों के साथ शेयर किया है।बताते हैं कि IASअधिकारी ने करीब 14000 रुपये की फ्लाइट की टिकट कैंसिल करवाई उसे लगा कि चार्जेस कटने के बाद ठीक-ठाक अमाउंट मिल जाएगा लेकिन जो रिफंड आया वो हैरान करने वाला था।

जब रिफंड की राशि का पता चला तो वह दंग रह गए क्योंकि उसमें तो थोड़े से टमाटर भी नहीं खरीद पायेंगे क्योंकि उसके भाव भी 200 किलो के पार है। फ्लाइट टिकट का यह मामला बिहार कैडर के IAS अधिकारी राहुल कुमार (@Rahulkumar_IAS) ने ट्विटर पर शेयर किया और लिखा - कृपया मेरे रिफंड के लिए कुछ अच्छे इनवेस्टमेंट प्लान सुझाइए।

End Of Feed