IAS Success Story: कैब से आते-जाते रास्ते में की पढ़ाई, UPSC में मिली 28वीं रैंक और बन गईं IAS अफसर

IAS Success Story Kajal Jwala: आज हम आपको हरियाणा की काजल ज्वाला की सफलता की कहानी बताएंगे। कैसे उन्होंने अपनी नौकरी के बीच भी यूपीएससी की परीक्षा के लिए समय निकाला और 28वीं रैंक हासिल कर IAS अधिकारी बन गईं। उन्होंने नौकरी के बीच ही सही प्लानिंग और फोकस किया। उन्होंने बिना कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा पास करके सबको हैरान कर दिया।

आईएएस काजल ज्वाला (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • IAS काजल ज्वाला की सफलता की कहानी
  • पाचंवे प्रयास में पासी की UPSC की परीक्षा
  • नौकरी के बीच कैब में करती थीं पढ़ाई
IAS Success Story Kajal Jwala: UPSC परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। यूपीएससी क्लीयर करने के लिए सही स्ट्रेटजी की बहुत जरूरत होती है। इसके अलावा पढ़ाई के लिए प्लानिंग और टाइम ही परीक्षार्थी को सफलता के दरवाजे तक पहुंचा सकती है। वैसे तो हर साल लाखों लोग यूपीएससी की परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन कुछ ही लोग हैं जो सफलता हासिल कर पाते हैं। आज हम आपको हरियाणा की काजल ज्वाला की सफलता की कहानी बताएंगे। कैसे उन्होंने अपनी नौकरी के बीच भी यूपीएससी की परीक्षा के लिए समय निकाला और 28वीं रैंक हासिल कर IAS अधिकारी बन गईं।
संबंधित खबरें
कैब में बैठकर करती थीं पढ़ाई
संबंधित खबरें
हरियाणा के शामली की रहने वाली काजल ज्वाला ने साल 2018 में UPSC की परीक्षा पास की थी। वह 28वीं रैंक के साथ IAS अधिकारी बनी थीं। सबसे बड़ी बात यह है कि जब वह यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं तो उनके पास समय का सबसे बड़ा अभाव था। दरअसल, वह विप्रो कंपनी में नौकरी भी करती थीं और कुछ कारणों की वजह से अपनी नौकरी भी नहीं छोड़ सकती थीं। इसलिए उन्होंने नौकरी के बीच ही सही प्लानिंग और फोकस किया। उन्होंने बिना कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा पास करके सबको हैरान कर दिया।
संबंधित खबरें
End Of Feed