World Cup 2023 के लिए यशराज मुखाटे ने विराट कोहली के साथ बनाया सॉन्ग, वायरल होते ही छा गया Video
ICC World Cup 2023 : यशराज मुखाटे ने इंस्टाग्राम पर जिस वीडियो को शेयर किया है वो एक चिप्स ब्रांड का विज्ञापन है। वीडियो की शुरुआत मुखाटे और कोहली के बीच हुए हंसी-मजाक से होती है।
यशराज मुखाटे और विराट कोहली। (फोटो क्रेडिट : Yashraj Mukhate/Instagram)
ICC World Cup 2023 का आगाज हो चुका है और दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स में इसे लेकर गजब का उत्साह दिख रहा है। मैच शुरू होने से कुछ समय पहले विराट कोहली और यशराज मुखाटे ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें 'कप लाएगा इंडिया' नाम का धमाकेदार गाना गाकर दोनों ने फैन्स में जोश भर दिया है। इस Duet Song का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था और रिलीज होने के बाद से ही यह तुरंत हिट हो गया है। वीडियो की शुरुआत में यशराज मुखाटे को विराट कोहली के पास आकर अपना इंट्रो देते हैं। जिसके बाद कोहली नहीं पहचानने का दावा करते हैं।
कुछ ऐसा है वीडियो
यशराज मुखाटे ने इंस्टाग्राम पर जिस वीडियो को शेयर किया है वो एक चिप्स ब्रांड का विज्ञापन है। वीडियो की शुरुआत मुखाटे और कोहली के बीच हुए हंसी-मजाक से होती है। इसमें कोहली ने उनसे कहा कि वह उन्हें "सर" या मिस्टर कोहली न कहें। तब यशराज ने अपना परिचय दिया और कोहली से पूछा कि क्या 'आपने उनका नाम और उनका वायरल हुआ गाना, "रसोड़े में कौन था" सुना है।'
तभी कोहली ना करते हुए पूछा कि 'क्या सोशल मीडिया पर आपकी फॉलोइंग मुझसे ज्यादा है और क्या तुम मुझे एटीट्यूड दिखा रहे हो' हालांकि बाद में कोहली कहते हैं कि, वे सिर्फ मजाक कर रहे हैं। फिर मुखाटे ने कहा कि, उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए जिंगल बनाया है जिसका नाम है, 'इंडिया कप लाएगा।' इस गाने को जब मुखाटे दिखाते हैं तो कोहली उनके साथ मिलकर धमाकेदार डांस करते हैं। अब इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है।
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को शेयर करते हुए मुखाटे ने कैप्शन में लिखा कि, 'कप लाएगा इंडिया! कमेंट्स मी इंडिया इंडिया चिल्लाओ आवाज आनी चाहिए!' वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, 'भाई कोहली सर की एक्टिंग भी कमाल है।' दूसरे ने लिखा कि, 'विराट के लिए बॉलीवुड में डेब्यू करने का समय आ गया है!' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'अब यह 2023 विश्व कप का सॉन्ग होना चाहिए।' चौथे उपयोगकर्ता ने लिखा कि, 'शानदार एंथम, इंडिया कप जरूर लाएगा।' इस वीडियो को अब तक एक मिलियन के करीब लाइक्स मिल चुके हैं। बाता दें कि, यशराज मुखाटे ने हाल ही में Spotify और Apple Music जैसे प्रमुख संगीत स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों पर "रसमलाई" नामक चार मिनट का गाना जारी किया था। आलोक रंजन श्रीवास्तव द्वारा लिखित इस गीत को मुखाटे ने संगीतबद्ध और गाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited