Viral News : IFS ऑफिसर ने सुधारी मैग्‍जीन की बड़ी गलती, पिद्दू सी इस चीज को पढ़ते ही आ जाएगी हंसी

Viral News : एक चीते की तस्वीर शेयर करते हुए, जिसमें कि चीते को तेंदुआ बता दिया गया। इस पर कासवान ने लिखा कि, 'तो स्पाइस फ्लाइट मैग्‍जीन को लगता है कि यह एक चीता है। पृथ्वी पर सबसे तेज़ स्तनधारी प्राणि, आप क्या सोचते हैं? @flyspicejet"।


परवीन कासवान द्वारा किया गया ट्वीट। (फोटो क्रेडिट : @ParveenKaswan/X)

Viral News : दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जो कि आज भी चीता और तेंदुए के बीच अंतर नहीं कर पाते होंगे। बिल्‍ली की प्रजाति के ये दोनों जानवर पहली निगाह में तो एक जैसे लगते हैं, लेकिन जब इन गौर किया जाए तो तब कहीं जाकर अंतर समझ आता है। ये बातें हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्‍योंकि एक एयरलाइन की मैग्‍जीन की ऐसी ही गलती सामने आई है। दरअसल, भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान ने एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्‍होंने मैगजीन की गलती को रेखांकित किया।

संबंधित खबरें

एक चीते की तस्वीर शेयर करते हुए, जिसमें कि चीते को तेंदुआ बता दिया गया। इस पर कासवान ने लिखा कि, 'तो स्पाइस फ्लाइट मैग्‍जीन को लगता है कि यह एक चीता है। पृथ्वी पर सबसे तेज़ स्तनधारी प्राणि, आप क्या सोचते हैं? @flyspicejet"। फोटो पर ही एक और पोस्‍ट कर उन्‍होंने लिखा कि, 'यह एक तेंदुआ है, चीता नहीं।' इसके बाद यूजर्स के कमेंट्स की झड़ी लग गई। इस पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, 'यह पूरी तरह से कॉपी पेस्ट है, ऐसा लगता है कि स्पाइसजेट में किसी ने भी इसे प्रकाशित करने से पहले या बाद में अपना स्वयं का पत्रिका नहीं पढ़ा है।' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'ऐसा ही होता है जब लोग पूरे बिल्ली परिवार को 'शेर' कहकर बुलाते हैं!! और इसलिए तेंदुए और चीता के बीच अंतर नहीं कर सकते !' एक और यूजर ने अन्य पत्रिका द्वारा की गई ऐसी ही गलती को याद करते हुए लिखा कि, 'कुछ साल पहले ट्रेन में रेलवे पत्रिका देखी थी जिसमें रणथंभौर पर ज़ेबरा और जिराफ के साथ एक कहानी थी।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed