VIDEO: भैंसों को देखकर मरने का नाटक करने लगा शेर, मगर फिर भी हो गई पिटाई
Animal Fight Video: हैरान करने वाले वीडियो में देखेंगे कि भैंसों से बचने के लिए जंगल का राजा शेर मरने का नाटक करता हुआ कैमरे में कैद हुआ है। मगर फिर भी बेचारे के साथ जो हुआ सोच भी नहीं सकते हैं।
भैंसों के झुंड ने शेर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। (Photo/YouTube)
Animal Fight Video: जंगल का नाम सुनते ही दिमाग में शेर की छवि अपने आप बन जाती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि शेर को जंगल का राजा माना जाता है। जंगल में शेर एक ऐसा शिकारी है जो बड़े-बड़े जानवरों का भी शिकार कर लेता है। शेर वो जानवर है जो झुंड से शिकार दबोचने की ताकत और हिम्मत रखता है। इसकी एक दहाड़ ही दूसरों जानवरों की हालत पतली कर देती है। मगर आपने कभी उसी शेर को डरते हुए देखा है। डर भी ऐसा की अपने शिकार को देखकर ही मरने का नाटक करना पड़ जाए। सुनकर यकीन करना मुश्किल होता है मगर अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है।
मरने का नाटक करने लगा शेर
मरने का नाटक करने वाले इस शेर का वीडियो किसी को भी हैरान कर देगा। शुरुआत से वीडियो देखकर मालूम होता है कि शिकार की तलाश में शेर जंगल में टहल रहा है। तभी उसे शिकार आने की आहट हुई और शिकार घात लगाकर बैठ गया। मगर जैसे ही शिकार सामने आया शेर का दिमाग घूम गया। दरअसल सामने एक शिकार नहीं बल्किल पूरा भैंसों का झुंड था। अब भैंसों की फौज देखकर शिकारी शेर की हालत पतली हो गई। शेर की समझ नहीं आया कि क्या किया जाए। मगर इसी बीच उसने दिमाग लगाया और वहीं मरने का नाटक करने लगा।
यूट्यूब पर देखिए वीडियो
मगर भैंसों के सामने शेर की ये चालाकी भी काम नहीं आई। इसमें देखेंगे कि थोड़ी ही देर में पूरे झुंड ने शेर को घेर लिया। अब भैंसों ने एक के बाद एक शेर पर हमला कर दिया। देखकर हैरान हो जाएंगे कि भैंसों की फौज ने मिलकर शेर की ऐसी पिटाई की कि बेचारा दोबारा ठीक से खड़ा भी नहीं हो पाया। मालूम हो कि शेर पर हमला करते हुए भैंसों का ये वीडियो यूट्यूब पर Latest Sightings नाम के चैनल से भी शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited