गजब: दूल्हे ने 3 साल पहले मांगी थी दुआएं, शादी के दिन ही Virat Kohli ने मार दी सेंचुरी

Virat Kohli: कोहली के डाय हार्ट फैन अमन अग्रवाल ने साल 2019 में भारत के एक मैच में चीयर बोर्ड पर लिखा था कि वह तब तक शादी नहीं करेंगे, जब तक विराट कोहली 71वीं सेंचुरी ना मार दें। उसके बाद तीन साल तक कोहली ने सेंचुरी नहीं मारी और शख्स ने तीन साल तक शादी नहीं की।

विराट कोहली का फैन (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • विराट कोहली का सबसे बड़ा फैन
  • कोहली के लिए मांगी थी खास दुआ
  • कोहली ने शादी में दिया स्पेशल गिफ्ट

Virat Kohli: दुआओं में बहुत ही ज्यादा ताकत होती है। कई बार दुआओं से असंभव दिखने वाली चीज भी संभव हो जाती है। हम सभी जानते हैं कि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए पिछले तीन साल बहुत ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं। साल 2019 से लेकर साल 2022 तक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी सेंचुरी नहीं मारी थी। वह लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। हालांकि उनके फैंस लगातार दुआ कर रहे थे। इसी क्रम में एक शख्स ने मन्नत मांगी थी कि जब तक कोहली 71वां शतक नहीं लगा देते हैं, तब तक वह शादी नहीं करेंगे।

विराट कोहली के फैन ने मांगी थी खास दुआ

इसके बाद जो हुआ, वह एक तरह से चमत्कार ही है। विराट कोहली के डाय हार्ट फैन अमन अग्रवाल साल 2019 में भारत का एक मैच स्टेडियम में देखने पहुंचे थे। इस मैच में उन्होंने चीयर बोर्ड पर लिखा था कि वह तब तक शादी नहीं करेंगे, जब तक विराट कोहली अपनी 71वीं सेंचुरी ना मार दें। हालांकि, उसके बाद तीन साल तक कोहली ने कोई सेंचुरी नहीं मारी और शख्स ने तीन साल तक शादी नहीं की। जब कोहली ने साल 2022 में एशिया कप में अपनी 71वीं सेंचुरी जड़ी तो शख्स ने शादी करने का फैसला किया।

End Of Feed