Ind v/s Pak Memes: पाकिस्‍तान पर भारत की जीत को लेकर दिल्‍ली पुलिस का मजेदार ट्वीट वायरल, कुछ इस तरह ली मौज

Ind v/s Pak Memes: भारत की जीत का जश्‍न केवल ग्राउंड पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर मनाया गया। यूजर्स ने मैच को लेकर तमाम तरह के मीम्‍स शेयर किए। यहां तक ​​कि दिल्ली पुलिस के ट्वीट ने तो जश्न को दोगुना ही कर दिया।

पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत की जीत।

पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत की जीत।

Ind v/s Pak Memes: दिल्‍ली पुलिस समसामयिक घटनाओं और दैनिक बातों को अपने रोचक अंदाज से पेश करने के लिए फेमस है। इस बार दिल्‍ली पुलिस ने पाकिस्‍तान पर भारत की जीत को लेकर मजेदार ट्वीट किया है। दरअसल, टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इसमें टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद 19 ओवर में भारत ने ऑलआउट होकर पाकिस्तान को 120 रन का लक्ष्य दिया। हालांकि, इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने छह रन बाजी मार ली।
भारत की जीत का जश्‍न केवल ग्राउंड पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर मनाया गया। यूजर्स ने मैच को लेकर तमाम तरह के मीम्‍स शेयर किए। यहां तक कि दिल्ली पुलिस के ट्वीट ने तो जश्न को दोगुना ही कर दिया। कुछ ही देर में दिल्ली पुलिस का ट्वीट वायरल हो गया और लोग उसकी तारीफ करने लगे। दिल्ली पुलिस ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'अरे, @NYPDnews. हमने दो तेज आवाजें सुनीं। एक "इंडिया..इंडिया!" और दूसरी शायद टूटे हुए टीवी की। क्या आप पुष्टि कर सकते हैं?"
10 जून को शेयर की गई इस पोस्‍ट को पांच लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। 5,200 से ज़्यादा लोग इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं और इन आंकड़ों में लगातार इजाफा हो ही रहा है। कई लोगों ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं भी शेयर की हैं। एक यूजर ने कहा कि, 'क्या कमाल है। मैं इस हैंडल को चलाने वाले व्यक्ति की प्रशंसा करता हूं। आप लोग कमाल हैं।' दूसरे यूजर ने कहा, 'अरे, @DelhiPolice आपको यही सवाल पाकिस्तानी सेना से भी पूछना चाहिए। दूसरी तरफ से भी इंडिया-इंडिया की आवाजें सुनीं और कई टीवी सेट टूटे हुए मिले।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'यह तो हास्य है। हम सभी को बधाई।' वहीं एक अन्‍य ने कहा कि, 'आप शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने कमाल कर दिया और पाकिस्तान ने चौंका दिया।' पांचवें यूजर ने कहा कि, 'बहुत बढ़िया। इन दिनों दिल्ली पुलिस का व्यवहार बहुत अच्छा है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited