अजब: धरती से 10500 फीट की ऊंचाई पर है देश की आखिरी चाय की दुकान, सबसे बड़ी खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान
India Last Tea Shop: देश के जाने माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट को रिट्वीट कर इस दुकान की तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों के जरिए आप इस गांव के बारे में जान सकते हैं। इस चाय की दुकान की सबसे खास बात यह है कि इसके काउंटर पर UPI बारकोड रखा हुआ दिखाई दे रहा है।
देश की आखिरी चाय की दुकान
- धरती से 10500 फीट की ऊंचाई पर चाय की दुकान
- आनंद महिंद्रा ने तस्वीरें ट्वीट कर भेजा सलाम
- खासियत जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
देश की सबसे आखिरी चाय की दुकान
इस चाय की दुकान को देखकर कह सकते हैं कि यह डिजिटल इंडिया (Digital India) का बेहतरीन उदाहरण है। सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाले और देश के जाने माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट को रिट्वीट कर इस दुकान की तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों के जरिए आप इस गांव के बारे में जान सकते हैं। यह गांव मणिफद्रपुरी (माणा), ब्यास गुफा श्री बद्रीनाथ पर स्थित है। आनंद महिंद्रा ने इन तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दुकान को अपना सलाम भेजा है। देखें तस्वीर-
आनंद महिंद्रा का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में सबसे ऊंचाई पर बने और देश की सबसे आखिरी चाय की दुकान पर UPI पेमेंट (UPI Payment) की सुविधा दिखाई गई है। आनंद महिंद्रा ने अपने कैप्शन में लिखा, 'एक तस्वीर 1000 शब्दों के बराबर होती है। यह तस्वीर भारत के डिजिटल भुगतान इकोसिस्टम के दायरे और पैमाने को दर्शाती है, जय हो!' बता दें कि एक ट्विटर यूजर ने 3 नवंबर को उत्तराखंड स्थित करीब 10,500 फीट की ऊंचाई वाले एक गांव में मौजूद इस चाय की दुकान की तस्वीरें लोगों के साथ शेयर की थी। आप चाय की दुकान पर लिखा देख सकते हैं 'भारत की आखिरी चाय की दुकान'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited