यूरोपवालों मुझे तुम्हारे मर्दों से शादी नहीं करनी, आखिर क्यों भड़क गईं भारतीय निवेशक आशिमा अरोड़ा

भारतीय निवेशक आशिमा अरोड़ा ने बताया कि सभी जरूरी कागज होने के बाद भी उन्हें शेंगेन वीजा नहीं मिला। वो वीजा जिसके लिए उन्होंने महीनों इंतजार किया और लाखों रुपये खर्च किए।

आसिमा अरोड़ा ने अपने दास्तेवज की तस्वीर एक्स पर भी शेयर की है। (Photo/X.com)

भारतीय निवेशक आशिमा अरोड़ा (Indian Investor Aashima Arora) अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं। इसमें उन्होंने यूरोप की व्यवस्था पर सवाल उठाया और खूब गु्स्सा निकाला है। उन्होंने बताया कि कैसे महीनों के इंतजार और लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी उन्हें शेंगेन वीजा नहीं मिला। वीजा ना मिलने की वजह से उन्हें अपनी बेहद जरूरी इंटरनेशनल फ्लाइट भी मिस करनी पड़ गई। बता दें कि आशिमा अरोड़ा एक भारतीय निवेशक हैं और लंदन में रहती हैं। उन्हें बिजनेस के सिलसिले में डेनमार्क जाना था। इसके लिए उन्होंने लंबा इंतजार किया और चार लाख से ज्यादा की रकम खर्च कर डाली।

सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा

फ्लाइट ना पकड़ पाने से नाराज अरोड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने पूरे मामले में अपना पक्ष रखा है और वीजा के लिए जरूरी सैकड़ों कागजों की तस्वीर भी शेयर की, जिन्हें वीजा अपॉइंटमेंट के लिए तैयार किया गया। उन्हें उम्मीद थी कि संबंधित अधिकारी समझ पाएंगे कि वो किसी यूरोपीय देश में अवैध रूप से बसना नहीं चाहती हैं। बल्कि काम के सिलसिले में यात्रा करने के लिए वीजा की जरुरत है। मगर उन्हें समय पर शेंगेन वीजा नहीं मिल पाया और जरूरी इंटरनेशनल फ्लाइट मिस करनी पड़ गई। शेंगेन वीजा एक ऐसा वीजा है जो गैर यूरोपीय लोगों के लिए यूरोप के देशों में यात्रा करने की अनुमति देता है।
शेंगेन वीजा ना मिलने पर नाराज आशिमा अरोड़ा ने एक्स पर लिखा कि यूरोप वालों मैं वादा करती हूं कि मैं आपके मर्दों से शादी नहीं करने वाली हूं। मैं अवैध रूप से आपके शहर में रहने के लिए लंदन भी नहीं छोड़ने वाली हूं। पोस्ट में आगे लिखा गया, 'मैं वादा करती हूं कि हर रोज 250 डॉलर खर्च करुंगी। प्लीज मुझे टूरिस्ट वीजा दीजिए।'
End Of Feed