Indian Railway: ट्रेन के एसी कोच में खचाखच भरी भीड़, देखकर भारतीय रेलवे भी रह गया दंग, फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे। वायरल हो रही इस तस्वीर में एसी कोच में भारी भीड़ दिख रही है, जिसे देखकर भारतीय रेलवे भी दंग रह गई।

थर्ड एसी में भी लोकल वाली भीड़ (फोटो साभार - ट्विटर)

मुख्य बातें

Railway AC Coach Heavy Crowd: भारतीय रेलवे के कई सारे वीडियोज और फोटोज वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ तो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद खुद को ही भरोसा नहीं होता है कि आखिर हो क्या रहा है। हाल ही में एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक कोच में काफी लोग भरे हुए हैं। इस भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे ये मुंबई लोकल की फोटो हो। लेकिन ऐसा नहीं है।

दरअसल, वायरल हो रही ये तस्वीर थर्ड एसी कोच की है। जी हां, सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा हो लेकिन ये शत प्रतिशत सच है। दरअसल, ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि यह तस्वीर चेतक एक्सप्रेस 20473 के थर्ड एसी का हाल है, जिसमें लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। उन्होंने रेल मंत्री और पीएम मोदी को टैग करते हुए ये पोस्ट शेयर की है।

थर्ड एसी में भी लोकल वाली भीड़ की तस्वीर वायरल

बता दें, इस तस्वीर को नीलिशा मंत्री नाम की महिला ने अपने ट्विटर अकाउंट @nilishamantri_ से शेयर किया है। ऐसे में यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिस पर रेलवे का भी गजब का रिएक्शन आया है। रेलवे ने इस मामले पर ध्यान देते हुए महिला का मोबाइल नंबर और पीएनआर मांगा है।

End Of Feed