Viral Video: रोज प्लेटफॉर्म पर एक ही ट्रेन के आने का इंतजार करता था डॉगी, असल वजह जान यूजर्स हुए इमोशनल
Viral Video: सोशल मीडिया मंच एक्स पर हाकन कपुकु नामक यूजर ने वीडियो को शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है कि, 'एक ट्रेन ड्राइवर ने स्टेशन पर इस कुत्ते को खाना दिया। कुत्ते को ट्रेन याद थी और इंजीनियर नियमित रूप से भोजन लाता था।'

ट्रेन ड्राइवर और डॉगी का वीडियो वायरल।
Viral Video: एक ट्रेन ड्राइवर और एक आवारा कुत्ते का वीडियो इन दिनों का काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों के बीच एक खास रिश्ता देखने को मिल रहा है। ये एक ऐसा वीडियो है जिसे देखने के बाद आपके होठों पर अपने आप ही एक मुस्कान आ जाएगी। वीडियो में एक आवारा कुत्ता प्लेटफॉर्म का इंतजार करते हुए दिखता है। दरअसल, ट्रेन का लोको पायलट यानी ड्राइवर रोज उस डॉगी को रात में खाना खिलाता है जिसकी वजह से रोजना वो कुत्ता प्लेटफॉर्म पर आकर उस ट्रेन का इंतजार करता है।
एक्स पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया मंच एक्स पर हाकन कपुकु नामक यूजर ने शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है कि, 'एक ट्रेन ड्राइवर ने स्टेशन पर इस कुत्ते को खाना दिया। कुत्ते को ट्रेन याद थी और इंजीनियर नियमित रूप से भोजन लाता था। उनकी खुशी देखने लायक है। कोई हर इंसान को खुश नहीं कर सकता, लेकिन दयालुता हमेशा इंसान को खुश रखती है।' वीडियो की शुरुआत में एक शख्स को चलती ट्रेन के अंदर खाने की प्लेट पकड़े हुए दिखाया गया है। जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है, तो उसमें दिखता है कि, कुत्ता पहले से ही प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहा है। वहीं ट्रेन स्टेशन में प्रवेश करते ही प्लेटफार्म पर कुत्ता ट्रेन के साथ थी दौड़ता रहता है और जैसे ही ट्रेन रुकती है कुत्ता भी रुक जाता है और धैर्यपूर्वक ट्रेन ड्राइवर द्वारा उसे खाना परोसे जाने का इंतजार करता है।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
1 मई को शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 2.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या अब भी बढ़ रही है और संख्या अभी भी बढ़ रही है। वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कहा कि, 'प्लेटफॉर्म के एक छोर पर इंतजार करना और फिर पूरे रास्ते दौड़ना। ये क्यूट है।' दूसरे यूजर ने कहा कि, ' ये लोग अच्छा या बुरा याद रखते हैं। वे जानते हैं कि कौन उनके प्रति दयालु हैं।' तीसरे ने कहा कि, 'क्या हृदयस्पर्शी कहानी है! यह देखना सुंदर है कि कैसे दयालुता के कार्य, यहां तक कि छोटे कार्य भी, अपार खुशी ला सकते हैं।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'जानवर भी लोगों को याद करते हैं।' पांचवें ने कहा कि, 'यह अद्भुत है। भगवान, मेरे दिल को अभी इसकी ज़रूरत है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Brain Test: दिल की सुनोगे तो पांच सेकंड में N खोज लोगे, वरना पूरा दिन भी छोटा पड़ जाएगा

जयमाला के टाइम मजाक करने लगा दूल्हा, तभी दुल्हन ने ठीक कर दिया दिमाग, देखिए वीडियो

Ajab Gajab: बिना रेट-लिस्ट देखे ऑर्डर कर दी कॉफी, कैफे वाले भेजा इतना बिल, देखकर चकरा गया माथा

Desi Jugaad: देसी घी बनाने के लिए शख्स ने इस्तेमाल किया वाशिंग मशीन, निंजा टेक्निक देख आपका भी दिमाग हो जाएगा फेल

Snake Video: जहरीले सांप के साथ खेलता दिखा बच्चा, यूजर्स ने मां-बाप को लगाई लताड़, कहा - रील्स के चक्कर में बच्चे की जान लोगे क्या..
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited