Indian Railways की चादरें चोरी कर ले जा रहे थे यात्री, कर्मचारियों ने रंगे हाथों पकड़ा, वायरल Video में देखें आगे क्‍या हुआ

Indian Railways: Reddit पर "whoismayankk" नामक यूजर द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो ने कई यूजर्स का ध्‍यान आकर्षित किया है। 3,800 से अधिक अपवोट मिलने के बाद यूजर्स उन यात्रियों की आलोचना भी कर रहे हैं।

रेलवे की बेडशीट ले जाते पकड़े गए यात्री।

Indian Railways: भारतीय रेलवे से जुड़े कई वीडियेाज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। जिसमें यात्री कभी भीड़भाड़ तो कभी भोजन की कमियों के बारे में बताते हुए नजर आते हैं। तमाम विसंगतियां गिनाने वाले यात्रियों के वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर रेलवे की आलोचना का क्रम शुरू हो जाता है। हालांकि, इस बार स्थिति बिल्‍कुल विपरीत है क्‍योंकि इस बार रेलवे कर्मचारी ने एक ऐसे यात्री को रंगे हाथ पकड़ा है जो कि, रेलवे की संपत्ति यानी उसमें मिलने वाली बेडशीट को चोरी-छिपे ले जा रहा था। इस मामले पर प्रकाश डालते हुए एक हैरान कर देने वाली घटना का वीडियो वायरल हुआ है। क्लिप में प्रयागराज में रेलवे कर्मचारी प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सामान की जांच करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्हें आश्चर्य तब होता है जब उन्हें बिस्तर की चादरें और तौलिये जैसे सामान मिलते हैं जो रेलवे के डिब्बों से लाए गए लगते हैं।

Reddit पर "whoismayankk" नामक यूजर द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो ने कई यूजर्स का ध्‍यान आकर्षित किया है। 3,800 से अधिक अपवोट मिलने के बाद यूजर्स उन यात्रियों की आलोचना भी कर रहे हैं। वीडियो में रेलवे स्टाफ को यात्रियों के बैग की सावधानीपूर्वक जांच करते और चोरी किए गए लिनन को बाहर निकालते हुए दिखाया गया है। रेडिट यूजर्स ने अपने विचार व्यक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, कई लोगों ने यात्रियों की हरकतों की निंदा की और सजा की मांग की।

एक यूजर ने लिखा कि, 'यह शर्मनाक है कि लोग छोटी-छोटी चीजें भी चुराने से खुद को नहीं रोक पाते। यही कारण है कि भारतीय रेलवे घाटे से जूझ रहा है।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'रेलवे हमारी सुविधा के लिए ये सेवाएं प्रदान करता है, और कुछ यात्री इसका फायदा उठाते हैं। यह शर्मनाक है।' तीसरे यूजर ने मजाक में लिखा कि, 'शायद उन्हें लगा कि बिस्तर की चादरें होटल के टॉयलेटरीज़ की तरह मुफ़्त हैं!' चौथे यूजर ने कहा कि, 'रेलवे को बिस्तर की चादर के लिए सुरक्षा जमा राशि लेना शुरू कर देना चाहिए।' इसके बाद एक अन्‍य यूजर ने लिखा कि, 'कल्पना कीजिए कि आप बिस्तर की चादर चुरा लें और फिर इस तरह पकड़े जाएं।' एक और यूजर ने कहा कि, 'कम से कम उन्हें पता है कि अब उनका लिनन बजट कहां जा रहा है।' इस बीच, एक यूजर ने मज़ाक में कहा, 'कम से कम उन्होंने तकिए तो नहीं चुराए!'

End Of Feed