Indian Train Kalesh: टीसी और यात्री के बीच हुआ ऐसा क्लेश, सभी पैसेंजर देखते रह गए

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पैसेंजर और टीसी के बीच झड़प होती नजर आ रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स काफी ध्यान आकर्षित कर रहा है।

चलती ट्रेन में पैसेंजर और टीसी की बहस (Instagram)

मुख्य बातें
  • पैसेंजर और टीसी की बहस
  • काफी देर तक हुई दोनों में झड़प
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

TC And Passenger Argument: भारतीय रेलवे की यात्रा तो आप सभी ने की होगी। इसकी हवा, सामान बेचने वालों की आवाज और चाय की चुस्की एक अलग ही फील देती है। ट्रेन की यात्रा सभी साधनों में सुगम मानी जाती है। भारत की अधिकांश आबादी आज भी ट्रेन से ही सफर करना पसंद करती है। क्योंकि ट्रेन ना सिर्फ आपके मंजिल तक पहुंचाता है बल्कि रास्तों की सुंदरता से वाकिफ भी कराता है।

लेकिन कई बार ट्रेन में सफर के दौरान लोगों की बहस भी देखी जाती है, काफी बार तो टीसी से भी। हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक टीसी और पैसेंजर की बहस होती नजर आ रही है। दोनों की ये झड़प आईडी कार्ड को लेकर थी, जिसमें टीसी ने आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी मांगी, इस पर पैसेंजर ने सॉफ्ट कॉपी दिखाया। इसी बात को लेकर दोनों में बहस छिड़ी हुई दिखी।

चलती ट्रेन में पैसेंजर और टीसी की बहस

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि जितनी देर में बहस कर रहा है, उतनी देर में डिजी लॉकर खोलकर दिखा देता। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर है, भाई तुम भी फिजिकल कॉपी ही मांग लो। बता दें, इस वीडियो को 'live_vibe._' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो पर अभी तक 34 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।

End Of Feed