अमेरिका से नागपुर आई भारतीय महिला ने बताया- भारत में जीवन बेहतर क्यों है ? VIDEO देख यूजर्स ने कुछ यूं किया रिएक्‍ट

Viral Video: अपने वीडियो में उन्‍होंने ये भी कहा कि, 'मुझे दोपहर का समय भी उत्पादक लगता है क्योंकि वह 2 बजे शुरू होने वाली अपनी नौकरी से पहले कुछ कामों को समय देती है। रात 9 बजे तक काम करने के बावजूद, मेरे शेड्यूल का लचीलापन मुझे काम, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत हितों के बीच संतुलन बनाने में मदद करता है।'

नागपुर में रहने वालीं अदिति द्विवेदी।

Viral Video: अमेरिका में 14 साल बिताने के बाद अदिति द्विवेदी नामक महिला भारत आकर नागपुर में रह रही हैं। इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्‍होंने बताया कि, 'कैसे इस बदलाव ने उनकी जीवनशैली को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।' उन्‍होंने ये भी बताया है कि, आखिर कैसे भारत में जीवन अमेरिका की तुलना में अधिक सुखद लगता है। हालांकि, उनके इस वीडियो यूजर्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। वीडियो में अदिति ने बताया कि, 'मैं 14 साल तक यूएसए में रही और भारत के टियर 2 शहर में चली आई। यहां कुछ ऐसे बिंदु हैं जहां मुझे लगता है कि भारत में रहना 20 साल पहले की तुलना में काफी अलग अनुभव है।'

अपने वीडियो की शुरुआत उन्‍होंने टियर-2 शहर में डॉलर की कमाई ज्‍यादा होने की जानकारी देते हुए की। अदिति बताती हैं कि, 'अपने माता-पिता के साथ रहने के कारण कम रहने के खर्च और कोई किराया या बिजली बिल न चुकाने के कारण, मैं अपने वेतन का लगभग आधा हिस्सा बचा लेती हूं। मुझे सबसे अच्‍छी सुबह की दिनचर्या लगती है। चूंकि मैं यू.एस की एक टेक कंपनी के लिए दूर से काम करती हूं, इसलिए मेरा काम दोपहर में शुरू होता है। इससे बाद मैं अपनी फिजिकल हेल्‍थ पर भी ध्‍यान देती हूं। मैं 30 मिनट टहलने और डेढ़ घंटे योग करने में बिताती हूं। यह मेरी दिनचर्या का सबसे अच्छा हिस्सा है।'

अपने वीडियो में उन्‍होंने ये भी कहा कि, 'मुझे दोपहर का समय भी उत्पादक लगता है क्योंकि वह 2 बजे शुरू होने वाली अपनी नौकरी से पहले कुछ कामों को समय देती है। रात 9 बजे तक काम करने के बावजूद, मेरे शेड्यूल का लचीलापन मुझे काम, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत हितों के बीच संतुलन बनाने में मदद करता है। एक टियर सिटी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यहाँ किफायती रसोइया और घरेलू सहायक मिल जाता है। बढ़िया खाने के विकल्प हैं जो बहुत महंगे नहीं हैं और यहां भीड़ कम है और ट्रैफिक भी कम है, साथ ही किफायती शॉपिंग विकल्प भी हैं।' अपनी बात को खत्‍म करते हैं वे कहती हैं कि, 'शान्तिपूर्ण और बहुत सहज जीवन।'

End Of Feed