IndiGo यात्रियों ने की महिला अटेंडेंट की अनसुनी, वीडियो देख भड़के यूजर्स, कहा - जीरो सिविक सेंस
एक विवादास्पद वीडियो में कई IndiGo यात्रियों ने महिला फ्लाइट अटेंडेंट की अनसुनी की, जिससे नेटिज़न्स ने उनकी 'पितृसत्तात्मक सोच' और 'अशिष्टता' की निंदा की। यात्रियों ने केवल पुरुष आवाज़ सुनने पर अपने सीटों पर लौटना स्वीकार किया।

IndiGo का विवादास्पद वीडियो (Instagram)
- IndiGo से आया एक विवादास्पद वीडियो
- यात्रियों ने की फ्लाइट अटेंडेंट की अनसुनी
- जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
IndiGo Flight Controversial Video: हाल ही में एक विवादास्पद वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें इंडिगो एयरलाइन्स के कई यात्री एक महिला फ्लाइट अटेंडेंट की लगातार अनुरोधों को नजरअंदाज करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में, अटेंडेंट यात्री से अनुरोध कर रही हैं कि वे अपने बैठने की जगह पर लौटें और ओवरहेड बिन को बंद करें क्योंकि विमान लैंडिंग के लिए तैयार था। हालांकि, यात्रियों ने न सिर्फ उसकी बातों की अनसुनी की, बल्कि कुछ लोग अपने सामान को निकालने के लिए भी खड़े हो गए। यह देखकर नेटिज़ेंस ने यात्रियों के व्यवहार पर सवाल उठाना शुरू कर दिया, खासकर जब उन्होंने देखा कि वे एक पुरुष की आवाज़ सुनने के बाद ही अपने सीट पर वापस लौटने लगे।
ये भी पढ़ें - Ajab Gajab: फ्लाइट अटेंडेंट ने किया गजब का कारनामा, उड़ती फ्लाइट में कराई महिला की डिलीवरी
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों में काफी गुस्सा और निराशा है। कई लोगों ने इस घटना को 'पितृसत्तात्मक मानसिकता' का उदाहरण बताया, जबकि कुछ ने इसे 'भारतीय समस्या' के रूप में वर्गीकृत किया। एक उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, 'ये कितनी chauvinistic है, जब वे महिला स्टाफ की बात नहीं मानते और केवल पुरुष की बात पर ध्यान देते हैं।' ऐसे प्रतिक्रियाएं इस बात को रेखांकित करती हैं कि महिलाएं किस प्रकार की चुनौतियों का सामना करती हैं, और कैसे समाज में जेंडर आधारित भेदभाव आज भी व्याप्त है।
IndiGo का विवादास्पद वीडियो
इंडिगो एयरलाइन्स ने अभी तक इस वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, इस वीडियो ने एक महत्वपूर्ण चर्चा को जन्म दिया है, जिसमें लोग भारत के सामाजिक व्यवहार और नागरिक जिम्मेदारी पर सवाल उठाने लगे हैं। एक उपयोगकर्ता ने उचित तरीके से कहा, 'अगर भारत को भविष्य में एक सुपरपावर बनना है, तो पहले उसे इस तरह के व्यवहार को सुधारना होगा।' इस वीडियो की चर्चाएं दर्शाती हैं कि कैसे कुछ मुद्दे समाज के सामने हैं, जिनका समाधान आवश्यक है। बता दें, इस वीडियो को 'adamellick' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

Viral Video: चाची ने हाहाकारी नागिन डांस से गर्दा-गर्दा उड़ा दिया, एक-एक स्टेप देख कहेंगे- 'टैलेंट को 21 तोपों की सलामी'

Optical Illusion: 56 की भीड़ में है 58 इंच की छाती, अगर खोज लिया तो मान लेंगे जीनियस

ताजमहल घूमने गए इस कपल ने शेयर की शानदार तस्वीर, यूजर्स देख बोले- अब दिखी ताज की असली खूबसूरती

मेकअप के कमाल से अप्सरा बन गईं बुजुर्ग महिला, खूबसूरती देखकर होश उड़ जाएंगे आज

डिस्को डांस में चुपचाप घुस आया सांड, पहले आराम से देखा फिर सबको पटकने लगा, देखें वायरल वीडियो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited