राशन कार्ड में दत्ता की जगह लिखा कुत्ता, भड़का शख्स अधिकारी के सामने लगा भौंकने [Video]

Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स अधिकारी की गाड़ी के बगल में कुत्ते की तरह भौंक रहा है। यह वीडियो पश्चिम बंगाल का है और इसे जुड़ा मामला भी दिलचस्प है।

Man Bark

अधिकारी के सामने भौंकने की नकल करता हुआ शख्स

Viral Video: पश्चिम बंगाल (West Bengal) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर शेयर किया जा रहा है। दरअसल पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में रहने वाले एक व्यक्ति का राशन कार्ड में दत्ता (Dutta) की जगह कुत्ता (Kutta) नाम कर दिया गया था जिसके बाद शख्स भड़क गया और उसने विरोध करने का अजीबोगरीब तरीका अपनाया। शख्स अपने नाम को बदलने को लेकर अधिकारी के सामने पहुंचा और गाड़ी में बैठे अफसर पर नाराजगी जताते हुए भौंकने लगा।

शख्स ने बताई आपबीतीजिस शख्स का नाम दत्ता की जगह कुत्ता लिखा गया उसका नाम श्रीकांती दत्ता है जिन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैंने राशन कार्ड में नाम सुधार के लिए तीन बार आवेदन किया था। तीसरी बार मेरा नाम श्रीकान्ति दत्ता के स्थान पर श्रीकान्ति कुत्ता लिखा गया। इससे मैं मानसिक रूप से परेशान हो गया था। कल मैं फिर से सुधार के लिए आवेदन करने गया और वहाँ संयुक्त बीडीओ को देखकर मैं उसके सामने कुत्ते की तरह हरकत करने लगा। उन्होंने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया और भाग गए। हम जैसे आम लोग कितनी बार काम छोड़कर सुधार के लिए आवेदन करने जाएंगे?'

वायरल हुआ वीडियोशख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है और लोग विरोध जताने के तरीके की तारीफ कर रहे हैं। लाखों की संख्या में वीडियो को लोग देख चुके हैं। कुछ यूजर ने वीडियो पर कमेंट्स करते हुए कहा कि इस गलती के लिए संबंधित अधिकारियों को माफी मांगनी चाहिए। वहीं कुछ ने कहा कि ऐसे दोषी सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ सरकार को त्वरित एक्शन लेना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited