Viral Video: कलाकारों ने Reels के गानों का बनाया ऐसा Remix, जिसे सुनकर यूजर्स भी लगा रहे ठुमके

Viral Video: इंस्‍टाग्राम पर एक एक वीडियो काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है जिसमें कलाकारों ने रील्‍स के कई गानों को मिलाकर एक एक Remix सॉन्‍ग बनाया। इस वीडियो की म्‍यूजिक यूजर्स को काफी पसंद आ रही है।


कलाकारों ने बनाया गाना।

Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल होता है जिसे सुनने के बाद लोग उसकी तारीफ करते नहीं थकते। ऐसा ही एक वीडियो इंस्‍टाग्राम पर इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें कई कलाकारों का एक ग्रुप ट्रेंडिंग Reels के सॉन्‍ग का Remix गाता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो में लड़कों ने कई गानों का रीमिक्‍स बनाकर उसे एक नया म्‍यूजिक दिया। लड़कों की इस कलाकारी को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी इंप्रेस हुए। इतना ही नहीं म्‍यूजिक की धुन लोगों को इतनी शानदार लगी कि कई यूजर्स ने इसे वाट्सएप स्टोरी पर भी लगाया।

संबंधित खबरें

क्‍या है वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में सात लड़कों का एक ग्रुप पारंपरिक कपड़ों में नजर आ रहा है, जिसमें एक लड़का तबला बजा रहा है। वहीं बाकी छह लड़के वायरल हो म्‍यूजिक Feeling Proud Indian Amry से अपने रीमिक्‍स सॉन्‍ग की शुरुआत करते हैं। इसके बाद 'कोई सी, मेरा कोई सी' म्‍यूजिक को अपने रीमिक्‍स में एड करते हैं। बाद में वे 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 'मेरी जीत भी ले जा मेरी हार भी ले जा' और 'लंबा है लंबा' गानों को भी जोड़ते हैं। इस रीमिक्‍स को सुनने के बाद एक तरफ लोगों की हंसी नहीं छूट रही वहीं, दूसरी ओर वो थिरकने से खुद को रोक भी नहीं पा रहे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed