Hawa Mahal Facts: जब जमीन पर खड़ी है ये इमारत तब क्यों कहा जाता है हवामहल, जानें इसके पीछे का रहस्य

गुलाबी नगरी में स्थित हवा महल के बारे में आप सभी ने सुना ही होगा। लेकिन क्या आप इसके नाम के पीछे की वजह जानते हैं? आइए आपको बताते हैं हवा महल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य..

जयपुर की खूबसूरती में चार-चांद लगाता 'हवा महल' (Image Credit - iStock)

मुख्य बातें
  • गुलाबी नगरी में स्थित है हवा महल
  • राजसी मुकुट पर आधारित है डिजाइन
  • महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था हवा महल

Interesting Facts About Hawa Mahal: जयपुर भारत के उन शहरों में से एक है, जिसे वास्तुशास्त्र के हिसाब से बसाया गया था। ये शहर भारत के सबसे सुंदर शहरों में से एक है। राजा-महाराजा की इस धरती पर काफी खूबसूरत-खूबसूरत स्थान हैं, जिसे देखने के लिए न सिर्फ देश से बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं। इसी शहर के बीचों-बीच बसा है मुग़ल और राजपूत शैली की झलक दिखाता हवा महल। इसके ऊपरी हिस्से से आप जंतर मंतर, सिरे देवरी बाजार और सिटी पैलेस का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं।

राजाओं की शानो-शौकत को बयां करती हवा महल (Image Credit - iStock)

राजाओं की शानो-शौकत को बयां करती हवा महल

End Of Feed