भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर, जहां पुरुष अर्धनारीश्वर बनकर दर्शन करते हैं, रहस्य जान चौंक जाएंगे आप

केरल के कोल्लम में स्थित कोट्टनकुलंगरा श्रीदेवी मंदिर भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां पुरुष अर्धनारीश्वर का रूप धारण कर दर्शन करने जाते हैं। इस मंदिर में इस प्रकार से रूप परिवर्तित कर दर्शन करने के पीछे का क्या रहस्य है, आइए जानते हैं...

कोट्टनकुलंगरा श्रीदेवी मंदिर, कोल्लम, केरल (Photo Credit - Facebook)

मुख्य बातें
  • केरल के कोल्लम में स्थित है कोट्टनकुलंगरा श्रीदेवी मंदिर
  • मंदिर आदि शक्ति को समर्पित है
  • दुर्गा भगवती के इस मंदिर को लेकर कई रोचक तथ्य है
Kottankulangara Sridevi Temple Kollam: देश में यूं तो हजारों मंदिर है, लेकिन कुछ ऐसे मंदिर है जो इस धरती को और भी खूबसूरत बना देते हैं। और वह है इनका रहस्य और इनकी परंपरा। कुछ ऐसा ही है, केरल के कोल्लम में स्थित कोट्टनकुलंगरा श्रीदेवी मंदिर। इस अनोखे मंदिर की यह तस्वीर आपको आपके अंदर छिपे अर्धनारीश्वर का एहसास कराएगी और उसकी शक्ति को दिखाएगी।
कोट्टनकुलंगरा श्रीदेवी मंदिर माता दुर्गा भगवती यानी आदि शक्ति को समर्पित है। इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां पुरुषों को महिलाओं की तरह तैयार होकर पूजा करना पड़ता है। यानी पुरुषों को महिलाओं की तरह साड़ी पहन 16 श्रृंगार कर मंदिर में दर्शन किया जाता है। इसके लिए दक्षिण भारत के तमाम मेकअप आर्टिस्ट मंदिर आते हैं और यहां अपना स्टॉल लगाते हैं। जहां इन पुरुषों का मेकअप किया जाता है।
End Of Feed