iphone 16 खरीदने का क्रेज ! मलेशिया में Apple स्टोर पर लगी ग्राहकों की लाइन, वीडियो पर आए मजेदार कमेंट्स

iphone 16 Viral Video: वीडियो में आप सैकड़ों लोगों को Apple स्‍टोर के बाहर खड़े आईफोन की प्री-बुकिंग कराने का इंतजार करते हुए देख सकते हैं। कैप्शन में लिखा है, 'यह Apple The Exchange TRX के लिए लाइन है।

iphone 16 खरीदने के लिए लगी लाइन।

iphone 16 खरीदने के लिए लगी लाइन।

iphone 16 Viral Video: हाल ही में Apple ने अपने क्यूपर्टिनो मुख्यालय में iPhone 16 की लॉन्चिंग के लिए बड़ा इवेंट आयोजित किया। इसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max सहित कई नए मॉडल लॉन्‍च किए गए। iPhone 16 मॉडल के लिए प्री-ऑर्डर भी शुरू हो चुकी है। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें मलेशिया स्थित Apple स्टोर के बाहर ग्राहाकों की कतार लगी हुई दिख रही है। कुआलालंपुर के नए टुन रजाक एक्सचेंज (TRX) व्यावसायिक जिले के केंद्र में स्थित, इस स्‍टोर का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

वीडियो में आप सैकड़ों लोगों को Apple स्‍टोर के बाहर खड़े आईफोन की प्री-बुकिंग कराने का इंतजार करते हुए देख सकते हैं। कैप्शन में लिखा है, 'यह Apple The Exchange TRX के लिए लाइन है। सुबह 10 बजे दरवाजे खुलेंगे।' वीडियो को 22 जून को शेयर किया गया था जिसे 5 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो की शुरुआत में एक शख्‍स स्टोर के दरवाजे की ओर इशारा करती है। कैप्शन के मुताबिक, स्टोर सुबह 10 बजे खुलने वाला था, इस बीच एप्पल के फैन्‍स ग्राउंड से लेकर फर्स्‍ट फ्लोर के एंट्री गेट तक लाइन में खड़े रहे।

दावा किया जा रहा है कि, ग्राहकों को एक विशेष ऐप्पल सीरीज़ इवेंट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। जहां ग्राहक स्मैशपॉप के साथ अपने आईफ़ोन पर तस्वीरें खींच सकते थे, म्‍यूजिकल ग्रुप डी फैम की लाइव परफॉर्मेंस देख सकते थे, अपने आईपैड पर विचारों को आकर्षित करना सीख सकते थे और इंटरनेट सेंसेशन एडम लोबो के साथ अपने मैक पर क्रिएट करने के अलावा भी बहुत कुछ कर सकते थे। इस बीच, वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं।

एक यूजर ने लिखा, 'मैं बिल्कुल वैसा ही फोन पाने के लिए लाइन में नहीं लगूंगा, मैं नया फोन सिर्फ इसलिए ले रहा हूं क्योंकि इसकी बैटरी लंबे समय तक चलती है। वे बैटरी को केवल दो साल तक चलने के लिए डिज़ाइन करते हैं।' दूसरे ने मजाक में कहा कि, 'मुझे बिना यह बताए कि आप मूर्ख हैं। ये बताइए कि आप कितने मूर्ख हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited