IPL 2023: चेन्नई या गुजरात.. कौन जीतेगा ट्रॉफी? आनंद महिंद्रा ने कर दी चौंकाने वाली भविष्यवाणी!

IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को बारिश की भेंट चढ़ गया था। अब चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला रिजर्व डे यानी आज 29 मई को खेला जा रहा है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम पांचवां खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

कौन जीतेगा ipl 2023 (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • IPL 2023 का फाइनल मुकाबला आज
  • रिजर्व डे के दिन होगा विजेता का फैसला
  • पांचवा खिताब जीतने उतरेंगे CSK के धोनी

IPL 2023 Final: 28 मई को आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला होना था, जो बारिश की भेंट चढ़ गया था। अब चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला रिजर्व डे यानी आज 29 मई को खेला जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि इस मैच के टाइम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और सोमवार को यह मैच 7.30 बजे शुरू होगा। इस बीच फैंस जानना चाहते हैं कि कौन सी टीम आईपीएल 2023 की विजेता होगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ के बीच फाइनल मुकाबला शुरू होने वाला है।

जानिए कौन है आनंद महिंद्रा का फेवरेट खिलाड़ी

इस बीच देश के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने आईपीएल विजेता के लेकर शॉकिंग भविष्यवाणी की है। आनंद महिंद्रा ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी में बताया है कि कौन सी टीम आईपीएल 2023 का फाइनल जीतेगी। इसके साथ ही उन्होंने अपने फेवरेट खिलाड़ी का भी नाम बताया है। अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए उन्होंने आईपीएल फाइनल के विजेता का नाम बताया है। उनका यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया है। देखें ट्वीट-

End Of Feed