CSK का सबसे जबरा फैन, टीम के लोगो से बनवाया अनोखा वेडिंग कार्ड, देखकर धोनी भी हो जाएंगे फिदा

Unique Wedding Card: कपल ने अपनी शादी का बेहद ही अनोखा कार्ड छपवाया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। शादी के कार्ड को IPL टिकट की तर्ज पर डिजाइन किया गया है।

wedding card with csk logo

CSK लोगो के साथ शादी का कार्ड (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • सीएसके फैन ने छपवाया अनोखा शादी कार्ड
  • IPL टिकट के तर्ज पर छपवाया शादी का कार्ड
  • CSK लोगो में लिखा है दूल्हा-दुल्हन का नाम

Unique Wedding Card: देश में इन दिनों IPL 2024 की खुमारी छाई हुई है। शाम होते ही क्रिकेट प्रेमी IPL मैच देखने टीवी और मोबाइल के सामने बैठ जाते हैं। IPL में सबसे ज्यादा क्रेज महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम CSK का देखने को मिल रहा है। इस बीच CSK का एक जबरा कपल सामने आया है। इस कपल ने अपनी शादी का बेहद ही अनोखा कार्ड छपवाया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। शादी के इस अनोखे कार्ड को देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- Video: भंडारे की सब्जी में रेंगता नजर आया जिन्दा सांप, देखकर कांप उठेगी आत्मा

शादी का सबसे अनोखा कार्ड

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर cskfansofficial द्वारा एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर में एक कपल नजर आ रहा है। कपल के हाथ में उनके शादी का कार्ड दिख रहा है। यह दुनिया का सबसे अनोखा शादी का कार्ड है। कपल ने अपने हाथ में जो कार्ड लिया हुआ है, वह सीएसके के लोगो से बनाया गया है। इसके साथ ही कार्ड के भीतर भी टीम के लोगो में दूल्हा-दुल्हन का नाम लिखा हुआ है। साथ ही शादी के कार्ड को IPL टिकट की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। देखें तस्वीर-

शादी के इस अनोखे कार्ड को जहां आईपीएल टिकट के रूप में डिज़ाइन किया गया है, वहीं प्रवेश शुल्क के नाम पर लोगों का "प्यार" है और टैक्स के रूप में उनका "आशीर्वाद" मांगा गया है। आप शादी के कार्ड के अंदर IPL को Wed Lock के नाम पर लिखा देख सकते हैं। शादी के कार्ड के अंदर "मैच प्रीव्यू" और "प्रेडिक्शन" भी लिखा गया है। इसके साथ ही शादी पर पांच स्टार भी बने हैं, जो सीएसके की पांच आईपीएल ट्रॉफी को दर्शाते हैं। शादी कार्ड के अनुसार, कपल की शादी 17 अप्रैल को शाम 4:30 बजे सेंट एंड्रयूज चर्च, अराक्कोनम, तमिलनाडु में हुई। शादी का रिसेप्शन उसी दिन तमिलनाडु के अरक्कोणम के मंगलम थिरुमना माईगई में हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited