Viral Video: घास काटती मां से वर्दी में मिलने पहुंचा IPS बेटा, नजारे ने जीता लोगों का दिल

Viral Video: एक IPS ऑफिसर वर्दी में पहली बार अपनी मां से खेत मिलने पहुंचे, जिसने भी इस नजारे को देखा वो देखता ही रह गया। इतना ही नहीं दोनों के बीच जो बातचीत हो रही है, उसने लोगों का दिल जीत लिया।

मुख्य बातें
  • खेत में मां से मिलने पहुंचा IPS ऑफिसर
  • दोनों के बीच दिल को छू लेने वाली बातचीत
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों का दिल जीत रहा है। क्योंकि, IPS ने जो किया उसे देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। वायरल वीडियो मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है। जहां IPS संतोष पटेल पहली बार वर्दी पहनक अपनी मां से मिलने पहुंचे थे। जिस वक्त संतोष पटेल अपनी मां से मिलने पहुंचे उस वक्त वो खेत में घास काट रही थीं। दोनों के बीच जिस तरह की बातचीत हो रही है उसने लोगों का दिल जीत लिया है और यकीन मानिए आप दोनों की तारीफ करते भी नहीं थकेंगे।

संबंधित खबरें

जानकारी के मुताबिक, IPS संतोष पटेल ग्वालियर में डीएसपी पर आसीन हैं। उन्होंने फेसबुक वॉल पर इस वीडियो को पोस्ट किया है, जिसमें वो पहली बार वर्दी में अपने गांव पहुचे हैं। वीडियो में वो अपनी मां से मिल रहे हैं, जो खेत में काम करही हैं। इस दौरान डीसएपी संतोष पटेल शुद्ध क्षेत्रीय भाषा में अपनी मां से बात कर रहे हैं। आईपीएस संतोष पटेल अपनी मां से पूछते हैं कि वो यह सब क्यों कर रही है और किस बात की कमी है? इस पर बेहद सरलता से उनकी मां कहती हैं,' हमारी ममता नहीं मानत, अपनी वेटन के लिए दो रुपैया चाहत ही' मतलब मां के लिए बेटा कुछ भी बन जाए, लेकिन मां हमेशा अपने बेटों के लिए कुछ ना कुछ जरूर सोच कर रखती है। वहीं, जब संतोष पटेल कहते हैं, 'तुम अब चलो और ग्वालियर रहो तो फिर मां कहती है कि यहां सब कौन देखेगा। कुछ पैसे कमा लेती हूं मेरा बेटा अब पुलिस वाला हो गया है'। उसके बाद जब आईपीएस संतोष पटेल अपनी मां से पूछते हैं कि तुम कितना कमा लेती हो तो वह अपने बेटे को कमाई का हिसाब देती है और कहती है कि इतना कमा लेती हूं'।

संबंधित खबरें

वीडियो ने जीता लोगों का दिल

संबंधित खबरें
End Of Feed