शादी के बाद पत्नी को ऐसी जगह लेकर गए IRS अधिकारी, देखकर कह उठेंगे- हद कर दी आपने

Funny News: IRS ऑफिसर ने जो लोकेशन चुनी। वह देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर उनके मजे ले रहे हैं। IRS ऑफिसर ने पोस्ट-वेडिंग शूट के लिए 'बजट फ़्रेंडली' लोकेशन का चुनाव किया।

irs

आईआरएस अधिकारी (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • पत्नी को लेकर घूमने गए IRS अधिकारी
  • बजट फ्रेंडली लोकेशन का किया चुनाव
  • गेटवे ऑफ इंडिया पर गए थे IRS अधिकारी
Funny News: बहुत सारे लोग शादी करने के बाद पोस्ट वेडिंग फोटोशूट करवाते हैं। इसी क्रम में एक IRS ऑफिसर की पत्नी ने अपने पति से पोस्ट वेडिंग फोटोशूट (Wedding Photoshoot) के लिए किसी शानदार लोकेशन पर ले जाने की जिद कर दी। इसके बाद IRS ऑफिसर ने जो लोकेशन चुनी। वह देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर उनके मजे ले रहे हैं। दरअसल, IRS ऑफिसर ने पोस्ट-वेडिंग शूट के लिए 'बजट फ़्रेंडली' लोकेशन का चुनाव किया।
पोस्ट वेडिंग शूट के लिए गए IRS अधिकारी
IRS ऑफिसर विकास प्रकाश सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपने पोस्ट-वेडिंग शूट को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'पत्नी Post Wedding Shoot चाहती थी और मुझे बजट फ्रेंडली विकल्प मिल गया।' बता दें कि IRS अधिकारी अपनी पोस्ट-वेडिंग शूट के लिए अपनी पत्नी को लेकर 'गेटवे ऑफ इंडिया' पर गए थे। इस दौरान उनकी पत्नी फोटोग्राफर के सामने खड़ी होकर फोटो खिंचवाती नजर आ रही हैं। देखें ट्वीट-
IRS अधिकारी ने आगे लिखा, 'जब भी आप गेटवे ऑफ इंडिया पर जाएं तो इन लोगों की सेवाएं लें। 30 रुपये प्रति फोटो कोई ज्यादा महंगा नहीं है।' IRS अधिकारी के इस ट्वीट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सर, आप बहुत ही लकी हो जो इतने कम बजट में भी मैम के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दिया।' IRS अधिकारी इसके जवाब में कहते हैं, 'जब मैं हवाई चप्पल पहनकर सड़क पर घूमता था तब भी इनके चेहरे पर स्माइल रहती थी।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited