शर्मनाक: लड़की को आए पीरियड्स लेकिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी नहीं मिली सेनेटरी पैड, लोगों ने उठाया मजबूरी का फायदा

Istanbul International Airport: इस्तांबुल एयरपोर्ट पर दो हजार डॉलर की शराब, ड्रोन, रोमैंटिक नॉवल और ना जाने क्या-क्या चीजें मिल रही थीं, लेकिन सेनेटरी पैड नहीं मिल रहा था। केन्या की महिला पूरे एयरपोर्ट पर कई घंटे तलाशती रहीं, लेकिन उन्हें सैनिटरी पैड नहीं मिला। अपनी दुखद आपबीती उन्होंने ट्विटर पर शेयर की।

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • इस्तांबुल एयरपोर्ट से सामने आई शर्मनाक घटना
  • महिला को अचानक आए पीरियड्स
  • पूरे एयरपोर्ट पर कहीं नहीं मिले सेनेटरी पैड्स

Istanbul International Airport: कई बार महिलाओं को अचानक पीरियड्स आ जाते हैं और वह इस स्थिति के लिए तैयार नहीं होती हैं। केन्या की एरिन पेज लॉ के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। जब वह इस्तांबुल एयरपोर्ट से अपनी उड़ान लेने वाली थीं। उनको अचानक पीरियड्स शुरू हो गए। इसके बाद जो हुआ वह बहुत ही ज्यादा शर्मनाक है। दरअसल, एरिन को पीरियड्स आने के बाद वह पूरे एयरपोर्ट पर कई घंटे तलाशती रहीं, लेकिन उन्हें सैनिटरी पैड नहीं मिला। अपनी आपबीती उन्होंने ट्विटर पर शेयर की और बताया कि किस तरह एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी उन्हें सैनिटरी पैड के लिए शर्मिंदगी झेलनी पड़ी और दर-दर भटकना पड़ा। उन्होंने बताया कि लोगों ने उनकी मजबूरी का फायदा भी उठाने की कोशिश की।

संबंधित खबरें

महिला को एयरपोर्ट पर आए पीरियड्स

संबंधित खबरें

एरिन ने बताया कि इस्तांबुल एयरपोर्ट पर उन्हें अचानक पीरियड्स आ गए। तब उनके पास पैड, टैम्पोन या मैन्सट्रुअल कप कुछ भी नहीं था। इसके बाद उन्हें दो लंबी उड़ानें लेनी थीं। पीरियड्स से उनके कपड़े खराब हो रहे थे। वह और उनके पति इस आलीशान एयरपोर्ट पर पैड के लिए दर-दर भटक रहे थे। वहां दो हजार डॉलर की शराब, ड्रोन, रोमैंटिक नॉवल और ना जाने क्या-क्या चीजें मिल रही थीं, लेकिन सेनेटरी पैड नहीं मिल रहा था। टर्मिनल ए, बी, सी, डी और एफ तक वह और उनके पति भटकते रहे, लेकिन उन्हें कोई स्टोर या फार्मेसी नहीं मिली।

संबंधित खबरें
End Of Feed