Viral: 'मोदी जी आप सबकी सुनते हैं, मेरी भी सुनो...' , मासूम बच्ची ने पीएम से कही ऐसी बात वीडियो हो गया वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनोखे अंदाज में मदद के लिए अपील कर रही है। आलम ये है कि बच्ची की बातों ने लोगों का दिल जीत लिया है।

Viral Video

बच्ची ने जीता लोगों का दिल (तस्वीर साभार- फेसबुक)

मुख्य बातें
  • बच्ची ने की पीएम मोदी से अपील
  • बच्ची की बातों ने जीता लोगों का दिल
  • सोशल मीडिया पर क्यूट वीडियो वायरल
Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल (Viral Video) हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता? कुछ मामले ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर काफी हैरानी होती है, जबकि कुछ लोगों का दिल जीत लेते हैं। इसी कड़ी में एक बच्ची का ऐसा वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। क्योंकि, इस वीडियो (Trending Video) में बच्ची ने पीएम मोदी से जो अपील की है उसने लोगों का दिल जीत लिया है। आलम ये है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और बच्ची की तारीफ कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह वायरल वीडियो जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Viral Video) का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखने वाली बच्ची लोहाई मलहार गांव की रहने वाली है और उसका नाम सीयत नाज है। नाज ने इस वीडियो को खुद रिकॉर्ड किया है। वीडियो में सबसे पहले वो कहती है, 'कैसे हो आप, फिर अपना नाम बताती है और गांव का नाम बताती है'। इसके बाद नाज कहती है, 'मोदी जी आप सबकी सुनते हो, मेरी भी सुनो'। इसके बाद नाज अपने स्कूल को दिखाती है। वो कहती है स्कूल की हालत बेहद खराब है। फर्श पर गंदगी रहती है। हमें इसी पर बिठाया जाता है'। इसके बाद वो स्कूल की बिल्डिंग भी दिखाती है और अपनी बातें भी कहती है। तो पहले आप इस वीडियो को देखें...
बच्ची ने जीता लोगों का दिल
बच्ची का बातें सुनकर आपका दिल भी जरूर पिघल गया होगा। अब यह वीडियो वायरल हो गया है। फेसबुक पर इस वीडियो को 'Marmik News' नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक करीब दो मिलियन लोग देख चुके हैं। वहीं, एक लाख 16 हजार लोगों ने वीडियो को पसंद किए हैं। जबकि, करीब छह हजार लोगों ने वीडियो पर कमेंट किए हैं। काफी संख्या में लोग बच्ची की तारीफ कर रहे हैं। तो कुछ लोग हालात पर दुख भी जता रहे हैं। तो इस वीडियो पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है कमेंट कर जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited