दिल्‍ली की चाट और आलू टिक्‍की के दीवाने हुए जापानी राजदूत, तारीफ में लिखी दिल जीत लेने वाली बात

Japan Ambassador Hiroshi Suzuki : दिल्‍ली में चाट और आलू टिक्‍की खाने वाले जापान के राजदूत ने घूमने के बाद एक्‍स पर एक पोस्‍ट लिखी। इसमें वे लिखते हैं कि, 'हिन्‍दी बोलने वाले जापानी यूट्यूबर मेयो सान के साथ अद्भुत, देसी अनुभव!


दिल्‍ली में आलू टिक्‍की का स्‍वाद लेते सुजुकी। (फोटो क्रेडिट : वीडियो ग्रैब।)

Japan Ambassador Hiroshi Suzuki : जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी और उनकी पत्नी की एक फोटो काफी ज्‍यादा वायरल हो रही है। इसमें वे दोनों एक जापानी यूट्यूबर के साथ दिल्‍ली की सरोजनी नगर मार्केट में स्ट्रीट फूड का स्वाद लेते हुए दिख रहे हैं। भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी, पत्नी ईको सुजुकी और प्रसिद्ध जापानी यूट्यूबर मेयो जापान के साथ दिल्ली की अतिव्‍यस्‍ततम मार्केट पहुंचे। यहां पर दोनों ने स्‍ट्रीट फूड का ज़ायका लेकर आसपास के बाजार का जायजा लिया।

एक्‍स पोस्‍ट पर लिखा

दिल्‍ली में चाट और आलू टिक्‍की खाने वाले जापान के राजदूत ने घूमने के बाद एक्‍स पर एक पोस्‍ट लिखी। इसमें वे लिखते हैं कि, 'हिन्‍दी बोलने वाले जापानी यूट्यूबर मेयो सान के साथ अद्भुत, देसी अनुभव!! आलू टिक्की दीजिए @MayoLoveIndia भारत में जापानी राजदूत ने हिंदी भाषी जापानी यूट्यूबर के साथ सरोजिनी नगर का दौरा किया।' वीडियो में मेयो जापान और सुजुकी को जेलर के गाने कावला के हुक स्टेप्स को दोबारा बनाते हुए भी दिखाया गया है। सभी लोगों ने मिलकर सरोजनी नगर मार्केट आलू टिक्की का स्वाद भी चखा, जिसके वे फैन हो गए और ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये उनके हाव-भाव से पता चल रहा है।

End Of Feed