दिल्ली की चाट और आलू टिक्की के दीवाने हुए जापानी राजदूत, तारीफ में लिखी दिल जीत लेने वाली बात
Japan Ambassador Hiroshi Suzuki : दिल्ली में चाट और आलू टिक्की खाने वाले जापान के राजदूत ने घूमने के बाद एक्स पर एक पोस्ट लिखी। इसमें वे लिखते हैं कि, 'हिन्दी बोलने वाले जापानी यूट्यूबर मेयो सान के साथ अद्भुत, देसी अनुभव!
दिल्ली में आलू टिक्की का स्वाद लेते सुजुकी। (फोटो क्रेडिट : वीडियो ग्रैब।)
Japan Ambassador Hiroshi Suzuki : जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी और उनकी पत्नी की एक फोटो काफी ज्यादा वायरल हो रही है। इसमें वे दोनों एक जापानी यूट्यूबर के साथ दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट में स्ट्रीट फूड का स्वाद लेते हुए दिख रहे हैं। भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी, पत्नी ईको सुजुकी और प्रसिद्ध जापानी यूट्यूबर मेयो जापान के साथ दिल्ली की अतिव्यस्ततम मार्केट पहुंचे। यहां पर दोनों ने स्ट्रीट फूड का ज़ायका लेकर आसपास के बाजार का जायजा लिया।
एक्स पोस्ट पर लिखा
दिल्ली में चाट और आलू टिक्की खाने वाले जापान के राजदूत ने घूमने के बाद एक्स पर एक पोस्ट लिखी। इसमें वे लिखते हैं कि, 'हिन्दी बोलने वाले जापानी यूट्यूबर मेयो सान के साथ अद्भुत, देसी अनुभव!! आलू टिक्की दीजिए @MayoLoveIndia भारत में जापानी राजदूत ने हिंदी भाषी जापानी यूट्यूबर के साथ सरोजिनी नगर का दौरा किया।' वीडियो में मेयो जापान और सुजुकी को जेलर के गाने कावला के हुक स्टेप्स को दोबारा बनाते हुए भी दिखाया गया है। सभी लोगों ने मिलकर सरोजनी नगर मार्केट आलू टिक्की का स्वाद भी चखा, जिसके वे फैन हो गए और ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये उनके हाव-भाव से पता चल रहा है।
ये भी खाया
जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने कुछ कुर्ते खरीदने के लिए भी समय निकाला और काफी समय के बाद एक बेहतरीन कुर्ता ढूंढ़कर उसे खरीद लिया। उन्हें यह इतना पसंद आया कि पूरे वीडियो में उन्हें इसे पहने देखा जा सकता है। अपने खाने-पीने के रोमांच को पूरा करते हुए, तीनों ने ताजी उबली हुई सब्जियों और चिकन मोमोज के साथ-साथ कुछ लड्डुओं का स्वाद लिया। बता दें कि, इस पोस्ट को भारतीय लोगा काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसे 17,800 से अधिक बार देखा गया है। वहीं, इस पोस्ट को काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स भी मिले हैं।
यूजर्स ने किया रिएक्ट
हिरोशी सुजुकी की पोस्ट को लाइक करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, 'राजदूत सुजुकी मेयो का चुलबुला-खुशमिजाज स्वभाव इस समय में ताजी हवा की सांस है। आप सभी को दिल्ली का आनंद लेते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा।' वहीं, एक ने लिखा कि, 'एक ही दिल है एम्बेसडर सुज़ुकी। कितनी बार जीतोगे।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'जिस तरह से जापानी लोग भारतीय लोगों से प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं वह हमें पसंद है! प्रत्येक भारतीय के मन में जापान और वहां के लोगों के प्रति बहुत प्यार और सम्मान है! हमारी दोस्ती अमर रहे!' चौथे ने लिखा कि, 'हम आपसे और आपके परिवार से प्यार करते हैं राजदूत हिरोशी सुजुकी। आपने मेरा दिन बना दिया।' अंत में एक और कमेंट आता है उसमें यूजर ने लिखा कि, 'वाह सर. आपने वास्तव में इसका आनंद लिया। बहुत अच्छा लगा आप को कुर्ता में देखकर।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited