Japan Bullet Train Video : जापान की बुलेट ट्रेन में प्रोफेशनल रेसलर्स ने खेली कुश्‍ती, X पर वायरल हुआ वीडियो

Japan Bullet Train Video : ये मैच शिंकानसेन बुलेट ट्रेन में आयोजित हुआ था। सोमवार को जब टोक्यो से नागोया के रास्ते के बीच बुलेट ट्रेन पहुंची थी तो मिनोरू सुजुकी और संशिरो ताकागी जैसे लोकप्रिय रेसलर्स ने ट्रेन की गाड़ी के अंदर पूरा मैच लड़ा।

बुलेट ट्रेन में रेलिंग का मैच। (फोटो क्रेडिट : वीडियो ग्रैब)

Japan Bullet Train Video : जापान में कुश्‍ती लड़ना या फिर रेसलिंग करना कोई नई बात नहीं है। यहां की पारंपरिक सूमो रेसलिंग की चर्चा तो पूरे विश्‍व में मशहूर है। यहां का सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय डीडीटी प्रो-कुश्ती मैच भी की चर्चा काफी ज्‍यादा होती है। हालांकि अब जो वीडियो एक्‍स ( पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहा है उसे लोग काफी ज्‍यादा पसंद करते हैं। दरअसल, वायरल वीडियो में जापान की बुलेट ट्रेन के अंदर नाटकीय कुश्ती मैच आयोजित किया गया जिसकी सीरीज का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें

ये मैच शिंकानसेन बुलेट ट्रेन में आयोजित हुआ था। सोमवार को जब टोक्यो से नागोया के रास्ते के बीच बुलेट ट्रेन पहुंची थी तो मिनोरू सुजुकी और संशिरो ताकागी जैसे लोकप्रिय रेसलर्स ने ट्रेन की गाड़ी के अंदर पूरा मैच लड़ा। ट्रेन 285 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी तभी आधे घंटे के बाद ये मैच 55 वर्षीय मिनोरू सुजुकी ने जीत लिया। सुजुकी और ताकागी को एक-दूसरे से लड़ते हुए वीडियो को लोगों ने काफी ज्‍यादा पसंद किया। अभी भी इस वीडियो को लोग देखकर लाइक कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed