Japan Bullet Train Video : जापान की बुलेट ट्रेन में प्रोफेशनल रेसलर्स ने खेली कुश्ती, X पर वायरल हुआ वीडियो
Japan Bullet Train Video : ये मैच शिंकानसेन बुलेट ट्रेन में आयोजित हुआ था। सोमवार को जब टोक्यो से नागोया के रास्ते के बीच बुलेट ट्रेन पहुंची थी तो मिनोरू सुजुकी और संशिरो ताकागी जैसे लोकप्रिय रेसलर्स ने ट्रेन की गाड़ी के अंदर पूरा मैच लड़ा।
बुलेट ट्रेन में रेलिंग का मैच। (फोटो क्रेडिट : वीडियो ग्रैब)
Japan Bullet Train Video : जापान में कुश्ती लड़ना या फिर रेसलिंग करना कोई नई बात नहीं है। यहां की पारंपरिक सूमो रेसलिंग की चर्चा तो पूरे विश्व में मशहूर है। यहां का सबसे ज्यादा लोकप्रिय डीडीटी प्रो-कुश्ती मैच भी की चर्चा काफी ज्यादा होती है। हालांकि अब जो वीडियो एक्स ( पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहा है उसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। दरअसल, वायरल वीडियो में जापान की बुलेट ट्रेन के अंदर नाटकीय कुश्ती मैच आयोजित किया गया जिसकी सीरीज का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
ये मैच शिंकानसेन बुलेट ट्रेन में आयोजित हुआ था। सोमवार को जब टोक्यो से नागोया के रास्ते के बीच बुलेट ट्रेन पहुंची थी तो मिनोरू सुजुकी और संशिरो ताकागी जैसे लोकप्रिय रेसलर्स ने ट्रेन की गाड़ी के अंदर पूरा मैच लड़ा। ट्रेन 285 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी तभी आधे घंटे के बाद ये मैच 55 वर्षीय मिनोरू सुजुकी ने जीत लिया। सुजुकी और ताकागी को एक-दूसरे से लड़ते हुए वीडियो को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया। अभी भी इस वीडियो को लोग देखकर लाइक कर रहे हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच का आयोजन टोक्यो स्थित डीडीटी प्रो-रेसलिंग द्वारा 75 सीटों वाली गाड़ी के लिए किया गया था। इस मैच के सभी टिकट एक घंटे से भी कम समय में बिक गए। ये असामान्य कुश्ती मैच कोई पहली बार नहीं है बल्कि 28 अगस्त को, विश्व ग्रेवी कुश्ती चैंपियनशिप का 15वां संस्करण इंग्लैंड के रॉसेंडेल में हुआ, जहां फैंसी ड्रेस पहने प्रतिभागियों ने ग्रेवी से भरे पूल में मैच खेला। विश्व ग्रेवी कुश्ती चैंपियनशिप की वेबसाइट के मुताबिक, 'ये वीडियो कॉमेडी और मनोरंजन के लिए बनाए जाते हैं। महिलाओं का खिताब बाकूप बवेरियन ने जीता तो वहीं, पुरुषों का खिताब रविन ग्रेवी ने जीता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited