Viral Video: जापानी राजदूत ने चखा बनारसी कचौड़ी-जलेबी का स्वाद, जमकर उठाया भारतीय खाने का लुत्फ

ट्विटर पर जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बनारसी कचौड़ी-जलेबी का स्वाद चखते हुए नजर आ रहे हैं। सुजुकी इस स्ट्रीट फूड का आनंद वाराणसी में ले रहे हैं।

जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी का कचौड़ी-जलेबी खाते हुए वीडियो वायरल (फोटो साभार - ट्विटर)

मुख्य बातें
  • जापानी राजदूत ने स्ट्रीट फूड का लिया आनंद
  • वाराणसी में चखा कचौड़ी-जलेबी का स्वाद
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Hiroshi Suzuki Eat Banarasi Kachori Jalebi: जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी खाने के बेहद शौकिन हैं और वे हमेशा से ही खाने को लेकर पोस्ट करते हुए नजर आते हैं। सुजुकी भारतीय स्ट्रीट फूड के बहुत ही बडे़ वाले मुरीद हैं, वे इसे खाने का एक भी मौका गवाना नहीं चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने हाल ही में एक वीडियो (Viral Video) पोस्ट किया है, जिसमें वह बनारस की गलियों में कचौड़ी-जलेबी का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सुजुकी के इस वीडियो (Social Media Viral Video) में सुजुकी बनारसी कचौड़ी-जलेबी का स्वाद चख रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में सुजुकी ने लिखा है कि वाराणसी में स्ट्रीट फूड का आनंद ले रहा हूं। बनारस की इस फेमस डिश को खाते हुए वह कैमरे के सामने आए और उन्होंने कचौड़ी-जलेबी को काफी स्वादिष्ट भी बताया। इस दौरान वह एक आम इंसान की तरह दुकान के सामने खड़े नजर आएं।

End Of Feed