'भारत में तेज हॉर्न और संगीत सुनकर मैं रोने लगी, यहां रहना मुश्किल है...' जापानी पर्यटक के दावे पर भारतीयों ने क्या कहा, जरूर पढ़ें
Viral News: जापानी पर्यटक ने दावा किया कि उसे रात में हर समय तेज आवाज में बजने वाले म्यूजिक और पटाखों के शोर से परेशान होना पड़ता है। उसने अपना अनुभव लिखते हुए कहा कि, 'लगभग हमेशा हॉर्न बजते रहते हैं, खासकर ट्रकों के हॉर्न।
जापानी पर्यटक ने किया दावा।
Viral News: जापान की एक पर्यटक ने भारत की यात्रा के बाद अपना अनुभव शेयर किया है। दावा करते हुए उसने कहा कि, भारत का शोरगुल वाला वातावरण इतना खराब था कि वह रो पड़ी। रेडिट पर शेयर की गई एक पोस्ट में एक यूजर ने दावा किया कि वह जापान से आगरा, राजस्थान और पंजाब घूमने आई है। उसने लिखा कि, 'मैं एक जापानी हूं जो इस समय भारत घूमने आई है। सबसे पहले मैं यह कहना चाहूंगी कि मुझे भारत पसंद है। खाना स्वादिष्ट है और मदद मांगने पर ज़्यादातर लोग मदद करते हैं। लेकिन, यहां रहना भी मुश्किल है। माहौल हमेशा बहुत शोरगुल वाला होता है, यह बहुत भारी लगता है। कई बार ऐसा हुआ है कि मैं अत्यधिक उत्तेजना के कारण अपने कमरे में ही रो पड़ी।'
जापानी पर्यटक ने दावा किया कि उसे रात में हर समय तेज आवाज में बजने वाले म्यूजिक और पटाखों के शोर से परेशान होना पड़ता है। उसने अपना अनुभव लिखते हुए कहा कि, 'लगभग हमेशा हॉर्न बजते रहते हैं, खासकर ट्रकों के हॉर्न। लोग सड़कों पर छोटे-मोटे त्यौहार मनाते हैं, सड़कों को पूरी तरह से ब्लॉक कर देते हैं और तेज आवाज में ढोल और संगीत बजाते हैं। मैं बस यही चाहती हूं कि सब कुछ शांत हो। इसके बाद महिला ने शोर से निपटने और लगातार परेशान न होने के लिए भारतीयों से मदद मांगी।
रेडिट पर भारतीय यूजर्स ने उनकी शिकायतों से सहमति जताई और उन्हें शांत जगहों पर जाने का सुझाव दिया। एक यूजर ने कहा कि, 'मैं एक बहुत ही संवेदनशील व्यक्ति हूं और मैं भी आपसे सहमत हूं, इसलिए आप अकेले नहीं हैं। घनी आबादी वाला क्षेत्र ऐसा कर सकता है। हालांकि, एक ऐसी जगह जहां कम लोग रहते हैं, इस समस्या का समाधान कर सकती है।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'मजबूत रहो। हम भारतीयों को भी यह कठिन लगता है। हम किसी तरह समय के साथ इसके साथ जीना सीख लेते हैं।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'आश्चर्य नहीं हुआ। हम लगभग डेढ़ अरब लोग इस शोरगुल वाले लेकिन अद्भुत देश में रहते हैं। मैं इसे अनुभव का हिस्सा मानूंगा और कम से कम बाहर तो ईयर प्लग सबसे आसान उपाय है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Video: आपकी फेवरेट कॉफी के साथ शख्स ने किया अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट, बना दिया कॉर्न कॉफी, देखकर भड़के लोग
Video: भूख से तड़पते बाघ के सामने आ गया सूअर, शिकारी ने बिजली की रफ्तार में उतारा मौत के घाट, देखकर कांप उठेंगे
Viral: बाथ टब में बैठकर आराम से गा रही थी गाना, तभी जानवरों ने दिया दस्तक और फिर.., आगे का नजारा देख हंसी छूट जाएगी
Video: 84 साल की दादी के स्टंट के आगे बड़े-बड़े दादाओं के छूट जाएंगे छक्के, देखने वालों के उड़े होश
Video: बुढ़ापे में चढ़ा जवानी वाला स्वैग! हॉस्पिटल के बेड पर लेटकर मेकअप करती नजर आईं दादी अम्मा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited