VIDEO: जापानी महिला ने गाया 'अमर सिंह चमकीला' फिल्‍म का आइकॉनिक गाना, सुनकर यूजर्स भी हुए फैन

Viral Video: वीडियो में महिला के खूबसूरत गाने पर यूजर्स ने भी रिएक्ट किया। इस वीडियो के कमेंट बॉक्‍स में भारतीय यूजर्स की संख्‍या काफी ज्‍यादा रही। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि, 'इसे पंजाबी नागरिकता दो।'

जापानी महिला का वीडियो वायरल।

Viral Video: सोशल मीडिया रोजना ढेरों वीडियो वायरल होते रहते हैं। किसी वीडियो में लड़कियों का डांस वायरल हो जाता है तो किसी वीडियो में कोई सॉन्‍ग वायरल हो जाता है। आज भी एक ऐसा ही वीडियो चर्चा में आ गया है। जिसमें जापान की रहने वाली महिला बॉलीवुड फिल्‍म 'अमर सिंह चमकीला' का सॉन्‍ग गाते हुए दिख रही है। इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है। महिला का गाना सुनकर कुछ यूजर्स ने हैरानी जताई तो कुछ शॉक्‍ड हो गए।

इंस्‍टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो

इंस्‍टाग्राम पर @tea_singer हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है इस वीडियो में एक अजीब सी टोपी पहने महिला गाना गा रही है और उसके ठीक पीछे बेड पर ही उसका पति भी बैठा हुआ है। वीडियो में पंजाबी गाना 'पहले ललकारे नाल मैं डर गई' गा रही है। वहीं पीछे बैठे उसका पति मोबाइल चलाता दिख रहा है। इसके साथ ही पोस्‍ट को कैप्‍शन दिया गया है, 'And I don't either because I don't speak Punjabi'.

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो में महिला के खूबसूरत गाने पर यूजर्स ने भी रिएक्ट किया। इस वीडियो के कमेंट बॉक्‍स में भारतीय यूजर्स की संख्‍या काफी ज्‍यादा रही। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि, 'इसे पंजाबी नागरिकता दो।' दूसरे यूजर ने वीडियो पर कहा कि, 'आपने सही स्वर उठाया है जो कई गायकों के लिए कठिन भी है।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'इतनी उत्कृष्ट भाषा बोलने और पंजाबी भाषा को सीधे पंजाब की तरह समझने के लिए उसका पंजाबी होना जरूरी है। मेरे जैसा दिल्ली का पंजाबी नहीं।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'हम इन्‍हें भारत वापस लाना चाहते हैं।' एक अन्‍य यूजर ने वीडियो देखने के बाद कहा कि, 'ये आधार कार्ड की हकदार है।' गौरतलब है कि अब तक वीडियो को हजारों की संख्‍या में व्‍यूज मिल चुके हैं।

End Of Feed