Holi पर रंग लगाने के नाम पर जापानी लड़की से बदतमीजीः छोड़ा इंडिया, 3 अरेस्ट; बोलीं DCW चीफ- खून खौल रहा है

दिल्ली पुलिस के अनुसार, वीडियो में नजर आए लोगों (कथित तौर पर छेड़खानी करने वाले) की शिनाख्त कर ली गई है। एक नाबालिग समेत तीन लोगों को दबोचा गया है। तीनों ने वीडियो में नजर आ रही घटना में अपनी संलिप्तता कबूली है और वे पहाड़गंज में आसपास के रहने वाले हैं।

Untitled design

Untitled design

Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली में होली पर जापान की एक महिला के साथ कथित तौर पर बदतमीजी की गई। आरोप है कि फिरंगी महिला को रंग लगाने के नाम पर जबरन परेशान करने के साथ छुआ गया। पीड़िता ने इस पूरी घटना के बाद हिंदुस्तान छोड़ दिया है, जबकि मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर आने और केस गर्माने के बाद पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को पकड़ लिया है।

इस बीच, दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल ने घटना से जुड़ा वीडियो ट्वीट करते हुए कहा- जितनी बार यह वीडियो देख रही हूं, उतनी बार खून खौल रहा है। चाहे कुछ हो जाए इनमें से किसी को नहीं छोड़ूंगी। हम सुनिश्चित करेंगे इनमें से एक एक लफ़ंगा सलाख़ों के पीछे पहुंचेगा।

वायरल वीडियो में क्या कुछ आया नजर?वीडियो में कुछ लोग लड़की को रंग लगाते नजर आए, जबकि वह (विदेशी महिला) असहज मालूम पड़ी। इस दौरान एक शख्स ने उसके सिर पर अंडा भी फोड़ा। इस बीच, पीड़िता ‘बाय बाय’ कहती हुई सुनी गई। पुलिस की मानें तो यह पूरा मामला होली का है और यह वीडियो पहाडगंज में शूट किया गया। पुलिस अफसरों ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि वीडियो में नजर आई लड़की जापानी पर्यटक है, जो पहाड़गंज में ठहरी थी और शुक्रवार को वह बांग्लादेश चली गई। हालांकि, उसने कोई शिकायत नहीं दी है और न ही उसने अपने देश के दूतावास से संपर्क किया है।

जापानी महिला के साथ बदसलूकीवीडियो में आप देख सकते हैं कि जापानी महिला को एक युवक जबरदस्ती रंग लगा रहा है। इसके साथ ही इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि वहां मौजूद बाकी युवक रंग लगाने के नाम पर जापानी महिला के साथ बदसलूकी कर रहे हैं। जबरदस्ती रंग लगाने के साथ साथ एक युवक महिला के सिर पर अंडे फोड़ता दिख रहा है। इस दौरान महिला उनसे बचने की कोशिश करती है, लेकिन युवक उसे छोड़ने का नाम ही नहीं लेते। हालांकि बाद में किसी तरह महिला बच निकलती है, लेकिन फिर बाद में एक और लड़का उसे गालों में रंग लगाने की कोशिश करता है, पर महिला उसे थप्पड़ जड़ देती है और वहां से चली जाती है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जापानी एंबेसी को एक लेटर लिखा था, जिसमें आरोपी लड़कों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही गई थी।दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर कहा था कि होली के मौके पर एक जापानी महिला के साथ कथित तौर पर हुई बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद वीडियो को संज्ञान में लिया गया है और अब इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। दिल्ली पुलिस ने बयान में कहा है कि हालांकि अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। महिला के विवरण के लिए दूतावास को ईमेल भेजा गया है। लड़की ने घटना की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई और भारत से बांग्लादेश के लिए रवाना हो गई है। पुलिस ने एक बयान में कहा, "लड़की ने ट्वीट किया है कि वह बांग्लादेश पहुंच गई है और मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ है।

इस वायरल वीडियो को ट्विटर पर @Sweety52216366 नाम की आईडी से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited